scriptIncrease in admission seats of MBM University | एमबीएम विवि की प्रवेशित सीटों में हुई बढ़ोतरी, जानने के लिए पढ़े खबर | Patrika News

एमबीएम विवि की प्रवेशित सीटों में हुई बढ़ोतरी, जानने के लिए पढ़े खबर

locationजोधपुरPublished: Aug 19, 2023 08:48:41 pm

- एआईसीटीई ने यूजी पीजी की बढ़ाई सीटें

एमबीएम विवि की प्रवेशित सीटों में हुई बढ़ोतरी, जानने के लिए पढ़े खबर
एमबीएम विवि की प्रवेशित सीटों में हुई बढ़ोतरी, जानने के लिए पढ़े खबर
जोधपुर। एमबीएम विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेशित सीटों में बढ़ोतरी हुई है। एआईसीटीई की ओर से यूजी में 153 तो पीजी में 18 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। विवि के जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन कमलेश कुम्हार ने बताया कि यूजी के एडमिशन रीप-2023 की ओर से जारी 850 सीटों पर किया जायेगा। राजस्थान के विद्यार्थियों की पहली सूची 10 अगस्त को जारी की जाएगी। वहीं रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 17 अगस्त रहेगी। वहीं पीजी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी 10 अगस्त तक एमबीएम विवि की वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार यूजी व पीजी को मिलाकर पिछले वर्ष की तुलना में कुल 171 सीटों की बढ़ोतरी की गई है। कैप्टन कुम्हार ने बताया कि विवि के कुलपति प्रो अजय कुमार शर्मा के निर्देशानुसार पिछले वर्ष की कुल 977 सीटों में बढ़ोतरी को लेकर एआईसीटीई से लगातार सम्पर्क साधे रखा। जिसकी वजह से विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए 171 सीटों की बढ़ोतरी हो पाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.