scriptबादलों की आवाजाही से तापमान बढ़ा | Increased temperature by the movement of clouds | Patrika News

बादलों की आवाजाही से तापमान बढ़ा

locationजोधपुरPublished: Jan 12, 2019 07:00:58 pm

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

– थार में आज भी बना रहेगा बादलों का मौसम

Increased temperature by the movement of clouds

बादलों की आवाजाही से तापमान बढ़ा

जोधपुर. पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर में बादलों की आवाजाही रही। जैसलमेर में सुबह मावठ हुई, जिसकी वजह से सडक़ों पर पानी बहने लग गया। अन्य हिस्सों में बादलों की आवाजाही से तापमान में बढ़त देखने को मिली, जिससे सर्दी से कुछ राहत मिल सकी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टे बादलों की आवाजाही के साथ कुछ स्थानों पर छींटे पडऩे का पूर्वानुमान है। एेसे में पुन: सर्दी का असर बढ़ सकता है।
सूर्यनगरी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बादल आने-जाने से हमेशा की तुलना में तुलनात्मक रूप से सर्दी कम थी। दिन चढऩे के साथ तापमान और बढ़ता गया। आसमान में बादल होने से सूरज व बादलों की लुकाछिपी भी चलती रही। दोपहर में तापमान 27.5 डिग्री रहा। जिले के ग्रामीण हिस्सों में भी बादलों की आवाजाही रही। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 11 व अधिकतम 18.8 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का तापमान 14.3 व दिन का 27.4 डिग्री मापा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो