जोधपुर

वायुसेना के 10 एयरक्राफ्ट क्रेश, कहां-कहां हुए क्रेश, पढ़े पूरी खबर

दो लड़ाकू विमान बाड़मेर व जैसलमेर में गिरे थे, 8 लड़ाकू विमान, एक हेलीकॉप्टर व एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट गंवाया

जोधपुरJun 15, 2019 / 01:40 pm

जय कुमार भाटी

indian air force plane crash list

गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. एक लम्बे अरसे बाद यह साल भारतीय वायुसेना के लिए खराब साल साबित हो रहा है। साल के पहले छह महीने में ही वायुसेना ने 10 एयरक्राफ्ट क्रेश हो गए, जिसमें आठ लड़ाकू विमान, एक हेलीकॉप्टर और एक ट्रांसपोर्टर एयरक्राफ्ट है। इसमें से दो लड़ाकू विमान जैसलमेर के पोकरण और बाड़मेर के उत्तरलाई में क्रेश हुए थे। दस एयरक्राफ्ट की दुर्घटना में 21 वायुसैनिक अपनी जान गंवा चुके हैं।
SEE MORE: 6 महीने में वायुसेना के 10 एयरक्राफ्ट क्रेश, भारतीय वायुसेना के लिए अब तक का सबसे खराब साल

 

किस महीने कितने क्रेश हुए
– 28 जनवरी को उत्तरप्रदेश में जगुआर क्रेश
– 1 फरवरी बेंगलुरू में मिराज-2000 विमान क्रेश, दो पायलट की मौत
– 18 फरवरी को दो हॉक किरण विमान क्रेश, एक पायलट की मौत
– 12 फरवरी पोकरण में मिग-27 अपग्रेडेड क्रेश
– 27 फरवरी पाक के साथ डॉग फाइट में मिग-21 बायसन नीचे गिरा
– 27 फरवरी जम्मू कश्मीर में एमआइ-17 हेलीकॉप्टर क्रेश, 6 जवान एक नागरिक की मौत
– 8 मार्च बीकानेर स्थित नाल स्टेशन पर मिग-21 बायसन क्रेश
– 31 मार्च सिरोही में मिग-27 अपग्रेडेड क्रेश
– 3 जून ट्रांसपोर्टर एयरक्राफ्ट एएन-32 अरुणाचल प्रदेश में क्रेश, 13 वायु सैनिकों की मौत
SEE MORE: दूल्हा और दुल्हन के बिना हुआ अनूठा विवाह, इनकी आई बारात, देखें वीडियो

 

Home / Jodhpur / वायुसेना के 10 एयरक्राफ्ट क्रेश, कहां-कहां हुए क्रेश, पढ़े पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.