scriptNorth Western Railway: अगर अगले महीने ट्रेन में बुकिंग करवा रखी है तो सावधान, यह खबर पढ़ लीजिए, कई ट्रेनें रहेगी रद्द | Indian Railway | Patrika News

North Western Railway: अगर अगले महीने ट्रेन में बुकिंग करवा रखी है तो सावधान, यह खबर पढ़ लीजिए, कई ट्रेनें रहेगी रद्द

locationजोधपुरPublished: Jul 18, 2019 09:23:05 pm

Jaipur railway station
Jodhpur railway station
अगले महीने जयपुर जाने वाली कई ट्रेनें होंगी रद्द- जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण अगस्त में रहेगा पूरे प्रदेश का रेल यातायात प्रभावित- रणथम्भोर एक्सप्रेस, मरुधर, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी, जोधपुर-भोपाल कई दिनों तक नहीं चलेगी

railway

Will Gondia-Barauni Express not stop in Shahdol and Budhar?

Jodhpur जोधपुर. जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण अगस्त महीने में पूरे प्रदेश में रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित रहेगा। जयपुर जाने वाली कई ट्रेनें एक पखवाड़े तक रद्द, कुछ आंशिक रद्द रहेंगी। कुछ को मार्ग परिवर्तित मार्ग कर चलाया जाएगा। जोधपुर से जयपुर जाने वाली जोधपुर-इंदौर, जोधपुर-भोपाल, मरुधर एक्सप्रेस, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सहित कुछ ट्रेनें पूरी तरह से रद्द रहेंगी। जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य 1 जुलाई से 14 अगस्त, नॉन इण्टरलॉकिग कार्य 15 से 25 अगस्त और पोस्ट नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य 26 अगस्त से 3 सितम्बर तक रहेगा, जिसके कारण ब्लॉक लिया जा रहा है।
जोधपुर की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
– गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर 13, 20, 21, 25 व 26 अगस्त को नहीं चलेगी।
– गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर भी 12, 19, 20, 24 व 25 अगस्त को रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल 11 से लेकर 25 अगस्त तक, 15 दिन रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 14815 भगत की कोठी-ताम्बरम 21 अगस्त को नहीं चलेगी। ताम्बरम-भगत की कोठी 23 को नहीं आएगी।
– गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी-जोधपुर 12, 17,21,24 व 26 अगस्त और गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी 11, 16, 20, 23 और 25 अगस्त को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 14863 वाराणसी-जोधपुर 16 व 18 को नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 14854 जोधपुर-वाराणसी 15 व 17 अगस्त को रद्द रहेगी।
– गाड़ी संख्या 16863 भगत की कोठी-मन्नारगुडी 22 अगस्त और मन्नारगुडी-भगत की कोठी 19 अगस्त को नहीं चलेगी।
– गाड़ी संख्या 22477 जोधपुर-जयपुर और 22478 जयपुर-जोधपुर 13 दिन बंद रहेगी यानी 13 से 25 अगस्त रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें होंगी रेगुलेट
1. गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 26, 27 अगस्त व 2 सितम्बर को जयपुर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
2 गाडी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर 28 अगस्त को दुर्गापुरा स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।
3 गाडी संख्या 14853 वाराणसी-जोधपुर 7 व 30 अगस्त को गांधीनगर जयपुर/जयपुर स्टेशन पर दो घण्टे 25 मिनट रेगुलेट रहेगी।
4 गाडी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर 11, 26, 27, 30 अगस्त व दो सितम्बर को दुर्गापुरा स्टेशन पर 20 मिनट से एक घण्टे 20 मिनट के मध्य रेगुलेट रहेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो