scriptसंक्रमण: जयपुर से लाया गया ठगी का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव | Infection: The accused of fraud brought from Jaipur turned out to be C | Patrika News

संक्रमण: जयपुर से लाया गया ठगी का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

locationजोधपुरPublished: Nov 30, 2021 10:06:47 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

 
 
सम्पर्क में आए महामंदिर थाने के 22 पुलिस कर्मियों के लिए नमूने

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका देख हरकत में शिक्षा विभाग

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका देख हरकत में शिक्षा विभाग

जोधपुर. जयपुर के वैशालीनगर निवासी 46 वर्षीय ठगी का आरोपी व्यापारी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इससे तीन दिन पूर्व पकड़ा गया था। न्यायिक अभिरक्षा में भेजने से पहले महामंदिर थाना पुलिस ने उसकी कोरोना टेस्टिंग कराई, जो कोरोना संक्रमित आ गया। रोगी को सुरक्षा के लिहाज से महात्मा गांधी अस्पताल भर्ती कराया गया है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतमसिंह सांखला ने बताया कि आरोपी के संपर्क में आए 22 पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए गए हैं।
नवंबर 21026 सैंपल लिए, 6 पॉजिटिव निकले

इस नवंबर माह में कोरोना संक्रमण के 21026 सैंपल लिए गए। इनमें से महज 6 कोरोना पॉजिटिव निकले। इस साल 71254 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67509 और 12 सौ की मौत हुई। अब कोरोना के एक्टिव केस 5 हैं।
इधर, 17 को डेंगू
जोधपुर का डेंगू बीमारी पीछा नहीं छोड़ रही। अब मंगलवार को 17 नए केस मिले। इसमें से 8 केस तो एम्स जोधपुर और 9 केस डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबंद्ध अस्पतालों से सामने आए हैं। ये सभी रोगी डेंगू एलाइजा व कार्ड टेस्ट मिलाकर सामने आए हैं।
14998 ने लगाया कोविड टीका

जोधपुर जिले में मंगलवार को 14998 जनों का कोविड टीकाकरण हुआ। आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे ने बताया कि 222 साइट्स पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला। जिसमें प्रथम डोज 3631 और द्वितीय 11377 जनों ने आकर लगवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो