scriptकोरोना वायरस- छोटी उम्र में सेवा का जज्बा, जरूरतमंदों में बांट रहे राशन सामग्री | Irfan Bailey is helping the poor and needy people | Patrika News

कोरोना वायरस- छोटी उम्र में सेवा का जज्बा, जरूरतमंदों में बांट रहे राशन सामग्री

locationजोधपुरPublished: Mar 31, 2020 06:45:16 pm

गरीबों व जरूरतमन्द लोगों की मदद कर रहे इरफान बेली

 कोरोना वायरस- छोटी उम्र में सेवा का जज्बा, जरूरतमंदों में बांट रहे राशन सामग्री

कोरोना वायरस- छोटी उम्र में सेवा का जज्बा, जरूरतमंदों में बांट रहे राशन सामग्री

जोधपुर. देश मे कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से गरीबों व जरूरतमन्द लोगों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न नही हो इसलिए शहर के स्टेडियम शॉपिंग सेंटर क्षेत्र निवासी इरफान बेली अपने परिवार सहित दोस्तों की टीम के साथ लोगों को राशन सामग्री का किट मुहैया करवा रहे हैं।
अब तक शहर में करीब पांच हजार राशन सामग्री के किट का वितरण कर चुके बेली ने बताया कि राशन किट में करीब 11 प्रकार के खाने की साम्रग्री है, जिसमें आटा, मिर्च, तीन तरह की दाल, तेल, चावल, शक्कर, चायपत्ती, हल्दी व नमक हैं। उन्होंने बताया कि पांच-पांच सदस्यों की टीम बनाकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा हैं।
अब तक शहर के प्रताप नगर, स्टेडियम क्षेत्र, लायकान मोहल्ला, महावतों की मस्जिद, मेड़ती गेट, नागोरी गेट, महामंदिर रोड से मंडोर तक घर-घर जाकर राशन सामग्री का वितरण किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में मोहम्मद अल्लाह बेली, महमूद, राजा, टीपू, व इंसाफ सहित युवा दोस्त भी सहयोग कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो