जोधपुर

जोधपुर में चातुर्मास प्रवेश के लिए पहुंचने लगे जैन संत व साध्वीवृंद

संत चन्द्रप्रभ का चातुर्मास संबोधि धाम में, ऑनलाइन चातुर्मास प्रवचन 4 जुलाई से

जोधपुरJun 22, 2020 / 10:06 pm

Nandkishor Sharma

जोधपुर में चातुर्मास प्रवेश के लिए पहुंचने लगे जैन संत व साध्वीवृंद

जोधपुर. सूर्यनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में 4 जुलाई से आरंभ हो रहे जैन चातुर्मास के लिए साध्वीवृंद एवं जैन साधु-संतों व मुनियों का आगमन शुरू हो गया है। आश्विन मास अधिक होने के कारण इस बार चातुर्मास चार महीनों की जगह पांच महीनों का होगा। जैनाचार्य साधु, साध्वीवृंद अपने निर्धारित चातुर्मास स्थल पहुंचने के लिए विहार करते हुए इसी सप्ताह के अंत तक अत्यंत सादगी से मंगलप्रवेश करेंगे। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के संत कमलमुनि कमलेश सोमवार को आदेश्वर भवन गुलाब नगर तथा तेरापंथ संघ की साध्वी कमलप्रभाश्री विहार करते हुए गुलाब नगर पहुंचे।
संत चन्द्रप्रभ-ललितप्रभ का हैदराबाद में चातुर्मास स्थगित
संत चन्द्रप्रभ सागर का चातुर्मास इस बार जोधपुर में कायलाना रोड़ स्थित संबोधि.धाम में होगा। संबोधि.धाम के अध्यक्ष सुखराज मेहता एवं महासचिव अशोक पारख ने बताया कि संत चन्द्रप्रभ- संत ललितप्रभ का इस वर्ष का चातुर्मास हैदराबाद होना तय था लेकिन कोरोना महामारी के कारण वहां चातुर्मास स्थगित करना पड़ा। लॉकडाउन के कारण संत ललितप्रभ व मुनि डॉ. शांतिप्रिय अब इंदौर में रहकर चातुर्मास करेंगे। चातुर्मास में होने वाली सभी प्रकार की धार्मिक गतिविधियाँ प्रशासनिक अनुमति होने के बाद ही मूर्त रूप ले पाएंगी। फि लहाल लोग घर बैठे चातुर्मासिक धम.र्आराधना एवं दिव्य सत्संग का लाभ ले सकेंगे। इस दृष्टि से गुरुजनों के सत्संग का लाइव सीधा प्रसारण 4 जुलाई से दो माह तक फेसबुक पर होगा। प्रत्यक्ष सान्निध्य पाने वाले भक्तों को उचित दूरी, मास्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य होगा।
जोधपुर में जैन चातुर्मास कहां
दिगम्बर जैन समाज का इस वर्ष कोई चातुर्मास नही है। जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज की ओर से मेघराज तातेड़ भवन – मुनि तत्वरूचि और तेरापंथ भवन अमरनगर में चातुर्मास के लिए साध्वी कमलप्रभा दोनो साधु साध्वी जोधपुर पहुंच चुके है। साधुमार्गी जैन संघ का चातुर्मास महामंदिर में आचार्यप्रवर रामलाल व उपाध्याय प्रवर राजेश मसा के सान्निध्य में होगा। जयमल जैन श्रावक संघ का चातुर्मास साध्वी शारदा कंवर कोठारी भवन, सरदारपुरा में होगा। भैरु बाग जैन तीर्थ में आचार्य विजय राजतिलक सूरीश्वर, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ महामंदिर में साध्वी मनोहर कंवर, बृज मधुकर डंकों बाजे रे स्थानक महामंदिर में साध्वी डॉ प्रीति सुधा, गुलाबनगर में मुनि सुमतीचंद्रसागर, मुनि शीतलचंद्रसागर, यशवंतमुनि- सामायिक स्वाध्याय भवन धर्मनारायणजी का हत्था, साध्वी चन्द्रकला-दिग्विजय नगर, श्रमण संघ के कमल मुनि कमलेश महावीर भवन निमाज की हवेली और साध्वी उमराव कंवर जयमल जैन स्मृति भवन महामंदिर में चातुर्मास होगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.