jaipur chalo : 8 बस और 250 कारों में जाएंगे 2500 कार्यकर्ता...कुछ ट्रेन से भी पहुंचेंगे
जोधपुरPublished: Jul 30, 2023 06:55:53 pm
राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और नाकामी के विरोध में एक अगस्त को जयपुर में प्रस्तावित महाघेराव की तैयारियों को लेकर जोधपुर शहर भाजपा की बैठक में समीक्षा की गई।


jaipur chalo : 8 बस और 250 कारों में जाएंगे 2500 कार्यकर्ता...कुछ ट्रेन से भी पहुंचेंगे
जोधपुर. राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और नाकामी के विरोध में एक अगस्त को जयपुर में प्रस्तावित महाघेराव की तैयारियों को लेकर जोधपुर शहर भाजपा की बैठक में समीक्षा की गई। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई कि कौन कैसे जयपुर पहुंचेगा। जयपुर पहुंचने के लिए 250 कारों और 8 बसों की व्यवस्था की गई है। कुछ कार्यकर्ता ट्रेन से भी पहुंचेंगे। जयपुर के लिए एक अगस्त को सुबह ही कार्यकर्ता कूच करेंगे।