scriptभीतरी मेहरानगढ़ मार्ग का जेडीए करेगा कायाकल्प | JDA will transform inner-city mehrangarh road | Patrika News

भीतरी मेहरानगढ़ मार्ग का जेडीए करेगा कायाकल्प

locationजोधपुरPublished: Oct 06, 2018 01:40:39 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

207 लाख की लागत से बनेगा हेरिटेज पाथ-वे

JDA will transform inner-city mehrangarh road

भीतरी मेहरानगढ़ मार्ग का जेडीए करेगा कायाकल्प

जोधपुर. जेडीए अध्यक्ष प्रो. डॉ. महेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को माणक चौक से किला रोड तक गौरव हेरिटेज पाथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जोधपुर शहर को हेरिटेज सिटी के रूप में विकसित करने के लिए प्राधिकरण अध्यक्ष प्रो. राठौड़ ने कहा कि हाल ही में शहर के वीवीआईपी मार्ग एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग, सर्किट हाउस चौराहा एवं खेतसिंह जी के बंगले बाहर स्थित किला रोड पर हेरिटेज चौराहे विकसित करवाए जा रहे है। प्राधिकरण द्वारा विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के स्थलों को भी संरक्षित किया जा रहा हैं। हेरिटेज सिटी की तर्ज पर गणेश मन्दिर क्षेत्र, अशोक उद्यान इत्यादि स्थलों पर करोड़ों की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे है। हेरिटेज पाथ-वे के शिलान्यास के अवसर पर प्रो. राठौड़ ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रथम चरण में 207 लाख की लागत से माणक चौक से तूरजी का झालरा, चौहानजी का नोहरा, लायकान मस्जिद से किल्लीखाना, घंटाघर बाजार से मकराना मोहल्ला किल्लीखाना, किल्लीखाना से किले की घाटी तक लगभग 2 किलोमीटर लंबे हेरिटेज पाथ का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। प्रो. राठौड़ ने बताया कि हेरिटेज पाथ का निर्माण कार्य जोधपुर सेड स्टोन से करवाया जाएगा। इस अवसर पर शहर विधायक कैलाश भंसाली, जेडीए आयुक्त दुर्गेश बिस्सा, निदेशक अभियांत्रिकी सुखराम चौधरी, पार्षद लक्ष्मीदेवी कच्छवाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो