खून से सनी कार बरामद, एफएसएल जांच होगी पुलिस ने उदयपुर-अहमदाबाद हाइवे पर िस्थत गुजरात के श्यामलाजी थाना रतनपुर चैक पोस्ट के पास दिवंगत अनिल सोनी की कार बरामद की है। इसी कार में ज्वैलर की हत्या की गई थी। इस कार पर खून के निशान है। जिनकी अब एफएसएल जांच होगी। जिसमें पता लगाया जाएगा कि खून अनिल का है या किसी और का। बोरानाडा थाना प्रभारी किशनलाल विश्नोई ने रिमांड के दौरान राजू को साथ ले जाकर उसकी निशानदेही पर कार बरामद की है। होटल से मृतक सोनी का बैग भी बरामद किया गया है, इसमें मृतक सोनी के आभूषण थे, जो राजू ने लूट लिए थे।