scriptचेटीचंड की पूर्व संध्या पर सजे झूलेलाल मंदिर | Jhulelal Temple adorned on the eve of Chetichand | Patrika News

चेटीचंड की पूर्व संध्या पर सजे झूलेलाल मंदिर

locationजोधपुरPublished: Apr 12, 2021 11:52:35 pm

Submitted by:

Nandkishor Sharma

शोभायात्रा सहित सभी बड़े आयोजन निरस्त

चेटीचंड की पूर्व संध्या पर सजे झूलेलाल मंदिर

चेटीचंड की पूर्व संध्या पर सजे झूलेलाल मंदिर

जोधपुर. सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल का अवतरण दिवस चेटीचंड मंगलवार को सादगी से मनाया जाएगा। सभी प्रमुख झूलेलाल मंदिरों में सुबह केवल सीमित पदाधिकारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण की रस्म होगी। विभिन्न सिंधी समाज की पंचायतों के पदाधिकारियों की ओर से समाज के लोगों से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए घरों में ही चेटीचंड उत्सव मनाने को कहा गया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित झूलेलाल महल व सिन्धी पंचायत भवन सेक्टर16 में सुबह 9.30 बजे सादगीपूर्ण ध्वजारोहण किया जाएगा। सिंधी सेण्ट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी व महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया कि सम्मान समारोह,शोभायात्रा सहित सभी बड़े आयोजन निरस्त किए गए है। सोजती गेट झूलेलाल मन्दिर में बाबा नारूमल मंडली की ओर से सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। सोजती गेट स्थित झूलेलाल मन्दिर में पंजड़े (भजन) की प्रस्तुति दी जाएगी। चौहाबो तीसरा पुलिया स्थित झूलेलाल महल में सिन्धी सैन्ट्रल पंचायत, संत नामदेव ट्रस्ट की ओर से सुबह 5 बजे अभिषेक व शाम 4 बजे बहिराणा होगा। पूर्व संध्या पर शाम को मन्दिर में सजावट की गई व बाबा शंकरदास के सान्निध्य में सेवादारों की ओर से आरती की गई।
यहां भी होंगे आयोजन
सरदारपुरा 9 सी रोड स्थित मन्दिर में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। सुभाष चौक रातानाडा स्थित सिन्धी धर्मशाला में बाबा हरीश तौलानी व पंचायत अध्यक्ष हरीश कारवानी के नेतृत्व में ध्वजा रोहण किया जाएगा। सिन्धी पंचायत प्रताप नगर अध्यक्ष अशोक मूलचन्दानी, महासचिव प्रदीप वरदानी ने बताया कि पंचायत पदाधिकारियों की ओर से ध्वजारोहण होगा। सिन्धु महल में कन्हैयालाल टेवानी व समाज बन्धुओं की ओर से सुबह ध्वजारोहण व भजनों का कार्यक्रम होगा। सिंधी समाज के नारायण खटवाणी व जेठानन्द लालवानी ने बताया कि शक्ति नगर सिन्धी पंचायत भवन में महिला मण्डली की ओर से धर्मिक कार्यक्रम होंगे। शहीद हेमू कालानी चौराहे के पास सिन्धी गुरु संगत दरबार, सरदारपुरा प्रथम ए रोड अमरलाल मन्दिर, मधुबन बासनी, रसालारोड खोड़ी पंचायत, सिन्धु सत नगर (श्रीराम नगर) में भी चेटीचंड पर ध्वजारोहण होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो