scriptजेएनवीयू- स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी | JNVU - Admit Cards of Self-Examined Candidates released | Patrika News

जेएनवीयू- स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी

locationजोधपुरPublished: Feb 10, 2020 01:09:13 pm

– बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा 14 से

जेएनवीयू- स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी

जेएनवीयू- स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आज होंगे जारी

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के जोधपुर, पाली, जालोर, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के बीए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के सभी भूतपूर्व एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र सोमवार शाम तक ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा 14 फरवरी, बीए द्वितीय वर्ष की 15 फरवरी और बीए तृतीय वर्ष की 17 फरवरी से पूरे जोधपुर सम्भाग में एक साथ शुरू होगी।
उधर बीए/बीबीए एलएलबी नवम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो जैताराम विश्नोई ने बताया कि केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी होंगे जिन्होंने परीक्षा आवेदन की हार्ड-कापी संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन सत्यापित एवं प्रमाणित करवाई है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र में विषय से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो ऐसे परीक्षार्थी संग्रहण केन्द्र पर जा कर परीक्षा केन्द्र पर मेल द्वारा सूचना भेज सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी के परीक्षा आवेदन में विषय नही भरे है तो प्रवेश पत्र मे भी नही दर्शाए जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी अपने परीक्षा आवेदन नम्बर, नाम, पिता नाम विषय सहित संग्रहण केन्द्र से परीक्षा शाखा में आनलाईन मेल भेज कर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।
500 रुपए पेनल्टी के साथ जमा करा सकते हैं हार्डकॉपी
ऐसे स्वयंपाठी/ भूतपूर्व परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन की हार्ड कापी अभी तक जमा नहीं करवाई है वे 500 रुपए पेनल्टी के साथ 12 फरवरी तक संग्रहण केन्द्र पर जमा करा सकते हैं। नियमित परीक्षार्थी और पीजी कक्षाओं के परीक्षार्थी बगैर पेनल्टी के 12 फरवरी तक जमा करवाकर ऑनलाइन प्रमाणित एवं सत्यापित करा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो