scriptजेएनवीयू: या तो परीक्षा करवा दो, या प्रमोट कर दो | JNVU: Either get the exam done, or promote it | Patrika News

जेएनवीयू: या तो परीक्षा करवा दो, या प्रमोट कर दो

locationजोधपुरPublished: Dec 04, 2020 07:28:28 pm

JNVU News
– बीए/बीएससी बीएड का मामला

जेएनवीयू: या तो परीक्षा करवा दो, या प्रमोट कर दो

जेएनवीयू: या तो परीक्षा करवा दो, या प्रमोट कर दो

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के चार वर्षीय पाठ्यक्रम बीएससी बीएड और बीए बीएड के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को विवि प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर परीक्षा करवाने अन्यथा उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट करने की मांग की है। विद्यार्थियों का कहना है कि उनका साल बर्बाद रहा है। 4 साल का कोर्स 6 साल में पूरा होगा।
राष्ट्रीय अध्यापक शैक्षिक परिषद ने देश के समस्त विवि को पत्र भेजकर परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए थे इसलिए विवि प्रशासन चार वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष की परीक्षाएं भी आयोजित करवा रहा है जबकि बीए, बीकॉम और बीएससी जैसी नियमित पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोट किया गया था। विवि प्रशासन ने बीए/बीएससी बीएड परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी थी लेकिन कोरोना के मामले बढऩे के कारण पिछले सप्ताह विवि ने समस्म परीक्षाएं स्थगित कर दी। छात्रों का कहना है उनकी संख्या दो सौ से तीन सौ के बराबर है। ऐसे में विवि प्रशासन आसानी से उनके लिए परीक्षाएं आयोजित करवा सकता है ताकि उनका साल खराब होने से बच सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो