scriptJNVU Jodhpur: बीए बीएड व बीएससी बीएड का आवेदन 22 तक | jnvu exam form | Patrika News

JNVU Jodhpur: बीए बीएड व बीएससी बीएड का आवेदन 22 तक

locationजोधपुरPublished: Jul 18, 2019 10:39:56 am

jnvu, jnvu recruitment, jnvu results
 

jnvu jodhpur

JNVU Jodhpur: बीए बीएड व बीएससी बीएड का आवेदन 22 तक

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने बीए बीएड और बीएससी बीएड परीक्षा के लिए आवेदन तिथि एक बार फिर बढ़ाकर 22 जुलाई कर दी है। जिन विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया है वे दुगुने शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संभाग जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली एवं बाड़मेर जिले के बीएबीएड/बीएससी बीएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के नियमित व भूतपूर्व के ड्यू पेपर विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा आवेदन की प्रिन्ट कॉपी (हार्ड कॉपी) 24 जुलाई तक सम्बन्धित महाविद्यालयों/संग्रहण केन्द्र में जमा करवानी होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो जैताराम विश्नोई ने बताया कि ऐसे सभी परीक्षार्थियों को अन्तिम बार सूचित किया जाता है कि उक्त तिथि के बाद किसी भी परीक्षार्थी के परीक्षा आवेदन पत्र नही भरवाए जाएंगे।
प्रो. कौशल केएन कॉलेज निदेशक
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने हिंदी विभाग की प्रोफेसर डॉ. कैलाश कौशल को कमला नेहरु महिला महाविद्यालय के निदेशक पद पर नियुक्त किया है। प्रो. कौशल की नियुक्ति एक अगस्त से अगले आदेश तक प्रभावी होगी। वे वर्तमान निदेशक डॉ. बीना भाटिया का स्थान लेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो