
जेएनवीयू: 11 तक जमा करवा सकते हैं हार्डकॉपी
जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने सभी संकायों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अस्थाई सूची में नाम आने वाले छात्र छात्राओं के आवेदन की हार्डकॉपी जमा करवाने की तिथि में तीन दिन का इजाफा कर दिया है। अब विद्यार्थी 11 जुलाई तक संबंधित संकाय में हार्डकॉपी जमा करवा सकते हैं। पहले यह तिथि सोमवार को समाप्त हो रही थी। हार्डकॉपी जमा करवाने की तिथि बढ़ाने के साथ प्रथम स्थाई प्रवेश सूची की तिथि भी बढ़ा दी गई है। प्रथम स्थाई प्रवेश सूची 13 जुलाई को जारी होगी।
विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर कला, वाणिज्य, विज्ञान और विधि संकाय के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अस्थाई प्रवेश सूची जारी कर दी है। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीबीए और बीए/बीबीए एलएलबी प्रथम वर्ष के लिए जिन विद्यार्थियों का नाम अस्थाई प्रवेश सूची में आया था लेकिन किसी कारणवश वह हार्डकॉपी जमा करवाने से वंचित रह गए हैं, ऐसे विद्यार्थी समस्त दस्तावेजों की फ ोटोप्रति के साथ प्रवेश आवेदन पत्र की हार्डकॉपी संबंधित संकाय कार्यालय में 11 जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। हार्डकॉपी संकाय में जमा नहीं करवाने पर उनका प्रथम वर्ष में प्रवेश नहीं होगा। स्थाई प्रथम प्रवेश सूची में नाम आने के बाद विद्याथियों को प्रवेश शुल्क बैंक में या ऑनलाइन जमा करवाना होगा। स्थाई सूची प्रकाशन के बाद सीट खाली रहने पर दूसरी अस्थाई सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी।
Published on:
08 Jul 2019 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
