JNVU गैंगरेप मामला: उदयमंदिर थाना पुलिस ने पूरी की जांच, कोर्ट में पेश की 414 पेज की चार्जशीट
जोधपुरPublished: Jul 26, 2023 01:15:09 pm
जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस में हॉकी मैदान पर सामूहिक बलात्कार के बाद न सिर्फ पीड़िता बल्कि उसका साथी भी बेहद घबरा गए थे।
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर के हॉकी मैदान में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले उदय मंदिर थाना पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है। आज घटना के 11वें दिन पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। यह चार्ज शीट कुल 414 पेजों की है। इससे पहले जोधपुर में 24 घंटे में चार्जशीट पेश करने का रिकॉर्ड है। जब जर्मन महिला बलात्कार मामले में पुलिस ने 24 घंटे में चार्जशीट पेश की थी।