scriptJNVU gangrape case: Udayamandir police presented charge sheet in court | JNVU गैंगरेप मामला: उदयमंदिर थाना पुलिस ने पूरी की जांच, कोर्ट में पेश की 414 पेज की चार्जशीट | Patrika News

JNVU गैंगरेप मामला: उदयमंदिर थाना पुलिस ने पूरी की जांच, कोर्ट में पेश की 414 पेज की चार्जशीट

locationजोधपुरPublished: Jul 26, 2023 01:15:09 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

जेएनवीयू के ओल्ड कैम्पस में हॉकी मैदान पर सामूहिक बलात्कार के बाद न सिर्फ पीड़िता बल्कि उसका साथी भी बेहद घबरा गए थे।

jnvu_gang_rape_1.jpg
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पुराना परिसर के हॉकी मैदान में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के मामले उदय मंदिर थाना पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है। आज घटना के 11वें दिन पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। यह चार्ज शीट कुल 414 पेजों की है। इससे पहले जोधपुर में 24 घंटे में चार्जशीट पेश करने का रिकॉर्ड है। जब जर्मन महिला बलात्कार मामले में पुलिस ने 24 घंटे में चार्जशीट पेश की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.