scriptजेएनवीयू: एमए की फीस जमा करवाने की तिथि बढ़ी | JNVU: MA fee date extended | Patrika News

जेएनवीयू: एमए की फीस जमा करवाने की तिथि बढ़ी

locationजोधपुरPublished: Aug 06, 2019 07:28:07 pm

jodhpur news
jnvu news- 8 अगस्त तक जमा करवा सकेंगे शुल्क

jodhpur

जेएनवीयू: एमए की फीस जमा करवाने की तिथि बढ़ी

जोधपुर. जेएनवीयू के एमए के सभी विषयों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश शुल्क जमा कराने की तिथि 8 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय के एमए के सभी विषयों के प्रथम सेमेस्टर मे प्रवेश के लिए प्रथम अस्थाई प्रवेश सूची ऑनलाइन जारी कर दी गई थी। इससे किसी कारणवश प्रवेश आवेदन की हार्डकापी और प्रवेश शुल्क जमा नहीं करवा पाए विद्यार्थी प्रवेश आवेदन की हार्ड कापी जमा करवा कर तुरन्त ऑनलाइन प्रमाणित एवं सत्यापित करवा कर विलम्ब शुल्क से 8 अगस्त तक प्रवेश शुल्क जमा करवा सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम बिश्नोई ने बताया कि आठ अगस्त के बाद यदि कोई सीट खाली रहती है तो दूसरी अस्थाई सूची ऑनलाइन जारी की जाएगी।
प्रवेश तिथि बढ़ी
एमए राजस्थानी प्रथम सेमेस्टर मे प्रवेश के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या से प्रवेश आवेदन कम प्राप्त हुए थे। ऐसे में जेएनवीयू ने एमए राजस्थानी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 8 अगस्त तक बढ़ाई है।
सेमेस्टर परीक्षा 19 से
बीए एलएलबी/बीबीए एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 19 अगस्त से प्रस्तावित है। प्रश्नपत्रवार समय सारणी 10 अगस्त की शाम तक विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दी जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो