scriptजेएनवीयू: हार्डकॉपी जमा करवाने का एक और मौका | JNVU: One chance for submission of hardcopy | Patrika News

जेएनवीयू: हार्डकॉपी जमा करवाने का एक और मौका

locationजोधपुरPublished: Jul 16, 2019 10:02:32 pm

– प्रथम सूची में नाम आने वाले छात्र-छात्राएं 20 तक करवा सकते हैं हार्डकॉपी जमा

jnvu

जेएनवीयू: हार्डकॉपी जमा करवाने का एक और मौका

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने प्रथम अस्थाई प्रवेश सूची में नाम आने वाले छात्र-छात्राओं को हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए दूसरी बार मौका दिया है। ऐसे विद्यार्थी 20 जुलाई तक संबंधित संकाय में शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करवा सकेंगे। अगर इसके बाद भी अगर कोई छात्र हार्ड कॉपी जमा नहीं करवाता है तो वह प्रवेश से वंचित हो जाएगा।
विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी, बीसीए, बीफार्मा सहित विभिन्न संकायों के प्रथम वर्ष की अस्थाई प्रवेश सूची 2 जुलाई को जारी की थी। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए 8 जुलाई का समय दिया था। छात्र नेताओं की मांग पर इस अवधि को 11 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद विश्वविद्यालय ने सोमवार को प्रथम स्थाई सूची जारी कर छात्र-छात्राओं के चालान वेबसाइट पर डाले। छात्र-छात्राओं को शुल्क जमा कराने के लिए 22 जुलाई तक का समय दिया है। इसी बीच कुछ छात्र नेताओं की मांग पर एक बार फिर से हार्ड कॉपी जमा करवाने के लिए एक और मौका दिया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो