scriptजेएनवीयू की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित | JNVU postpones exams till further order | Patrika News

जेएनवीयू की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित

locationजोधपुरPublished: Mar 28, 2020 06:43:51 pm

jnvu news
-14 अप्रेल के बाद निर्णय लेगा विवि प्रशासन

Rajasthan technical university, university of rajasthan, engineering courses, science, data science, robotics, artificial intelligence, internet of things, machine learning

केंद्रीय विद्यालय संगठन

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की नियमित परीक्षाएं आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। विवि रजिस्ट्रार चंचल वर्मा ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किए। देश में 14 अप्रेल तक लॉकडाऊन है। विवि प्रशासन 14 अप्रेल के बाद सरकार के आदेश के परिपेक्ष्य में परीक्षा आयोजन को लेकर कोई निर्णय करेगा।
विवि में नियमित परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हुई थी, जिसमें जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही और पाली के कॉलेजों के करीब सवा लाख विद्यार्थी बैठे। परीक्षाएं 12 से लेकर 19 मार्च तक यथावत चली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश में लॉकडाऊन घोषित करने पर परीक्षाएं 20 से लेकर 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने तीन सप्ताह का लॉकडाऊन कर दिया, जिसके कारण विवि को अब संशोधित आदेश निकालना पड़ा। विवि की स्वयंपाठी परीक्षाएं सात मार्च को ही समाप्त हो गई थी।
15 मई तक है टाइम टेबल, जून में नहीं कोई परीक्षा
विवि का परीक्षा का टाइम टेबल 15 मई तक है। वैसे तीस अप्रेल तक अधिकांश परीक्षाएं हो चुकी होती है। मई के प्रथम पखवाड़े में बीए की परीक्षाएं होती है। अब परीक्षाएं करीब एक महीना आगे सरक जाने से विवि को जून-जुलाई तक परीक्षा का टाइम टेबल जारी करना पड़ेगा। इससे शैक्षणिक सत्र भी आगे सरक जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो