जोधपुर

विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन

 
– जेएनवीयू: दो गुटों में आपस में मामूली तकरार

जोधपुरJun 29, 2019 / 09:14 pm

Gajendrasingh Dahiya

विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अब नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने को है। ऐसे में छात्र नेता छात्र हितों की मांगों को लेकर तकरीबन रोज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को दो छात्र नेताओं के समूह ने विश्वविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों समूह के बीच मामूली तकरार भी हुई।
शनिवार सुबह 11 बजे छात्र नेता अजय सिंह टाक के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन छात्रों ने गेट खोलने से मना कर दिया। पुलिस ने डंडे फटकार कर थोड़ी सख्ती दिखाई तो छात्र तितर-बितर हो गए। छात्र नेता राजवीर सिंह के नेतृत्व में अन्य छात्र समूह भी प्रदर्शन कर रहा था। केंद्रीय कार्यालय के अंदर अजय सिंह और राजवीर सिंह के समर्थकों के मध्य हल्की तकरार हो गई। दस मिनट की तकरार के बाद दोनों समूह ने छात्र हित की विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.