जोधपुर

डीयू में ईवीएम से मतदान हो सकता है तो जेएनवीयू में क्यों नहीं

jnvu news
jodhpur news
छात्र संघ चुनाव: केवल 8 हजार की आती है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन- विवि मतदान पेटी से कराने के मूड में, मतदान पेटियां बाहर निकली, साफ सफाई शुरू

जोधपुरAug 20, 2019 / 07:50 pm

Gajendrasingh Dahiya

डीयू में ईवीएम से मतदान हो सकता है तो जेएनवीयू में क्यों नहीं

जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने दो साल पहले अपने छात्र संघ चुनाव में जिला प्रशासन के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से मतदान करने की कवायद शुरू की थी, लेकिन प्रशासन ने एक ईवीएम के एक लाख रुपए मांग कर इस पहल को ठंडे बस्ते में डाल दिया, जबकि एक ईवीएम की कीमत ₹8670 है। पिछले साल दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में ईवीएम की सहायता से छात्र संघ चुनाव संपन्न कराए गए थे। इस साल भी दिल्ली विवि में ईवीएम इस्तेमाल होगी। दिल्ली विवि ने यह ईवीएम स्वयं के स्तर पर खरीदी है। अगर जेएनवीयू भी ईवीएम मशीन की खरीद करता है तो भविष्य में इससे प्रिंटिंग, ट्रांसपोर्टेशन, मतगणना कर्मचारियों की सैलरी और बैलट को स्टोर रखने जैसी दुविधा से बचा जा सकेगा। उधर जेएनवीयू मतदान पेटी से चुनाव करने की तैयारी में जुट चुका है। सोमवार को मतदान पेटियां निकालकर उनकी साफ सफाई शुरू कर दी गई।

चुनाव आयोग के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ईवीएम मशीनें तैयार करता है। जेएनवीयू यहां से ईवीएम की खरीद कर सकता है। अब तक 3 जनरेशन ईवीएम बाजार में आ चुकी है। मार्क-1 ईवीएम ₹5500 की थी जो अब प्रचलन में नहीं है। वर्ष 2014 तक के चुनाव में मार्क-2 ईवीएम उपयोग में ली जा रही थी इसकी कीमत ₹8670 है। वर्तमान में ईवीएम की थर्ड जनरेशन यानी मार्क 3 ईवीएम आ चुकी है, जिसके साथ वीवीपैट मशीन भी लगी। इसकी कीमत 17000 प्रति यूनिट है। जेएनवीयू अपने छात्र संघ चुनाव में मार्क-2 ईवीएम का उपयोग कर सकता है जिसमें कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट शामिल होती है।
विवि मतदान पेटी तैयारी में जुटा
वर्तमान में विश्व विद्यालय में बैलेट पेपर से छात्रसंघ चुनाव होते हैं जिसमें हर साल करीब ढाई लाख रुपए खर्च होते हैं। करीब ढाई सौ मतदान पेटी का उपयोग होता है। विवि के केंद्रीय कार्यालय में पिछले साल की मतदान पेटियों को खोल कर उन्हें साफ किया जा रहा है। साथ ही मतदान पेटी के ताले भी जांचें जा रहे हैं। अगर विश्वविद्यालय ईवीएम की खरीद करता है तो एकबारगी 10 से 15 लाख रुपए लगेंगे लेकिन हमेशा के लिए छात्र संघ चुनाव में सहूलियत हो जाएगी। जेएनवीयू ने जिला प्रशासन से जब ईवीएम मांगनी चाहिए, प्रशासन ने एक ईवीएम को किराए पर देने की कीमत ₹1लाख मांगी थी जो उसकी मूल कीमत से दस गुना से भी अधिक है।
 

Home / Jodhpur / डीयू में ईवीएम से मतदान हो सकता है तो जेएनवीयू में क्यों नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.