scriptओल्ड कैंपस: कैंडिडेट न्यू, इश्यू ओल्ड | JNVU: Students issue in polls | Patrika News

ओल्ड कैंपस: कैंडिडेट न्यू, इश्यू ओल्ड

locationजोधपुरPublished: Aug 12, 2019 08:15:59 pm

jodhpur news
jnvu news
– छुट्टी के बावजूद कैंपस में छात्र संघ चुनाव का माहौल- वोटर्स ने गिनाए इस बार के मुद्दे

jnvu jodhpur

ओल्ड कैंपस: कैंडिडेट न्यू, इश्यू ओल्ड

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में प्रवेश, परीक्षा और परिणाम सदैव छात्र-छात्राओं के मुद्दे रहे हैं। इस बार भी हालात यही हैं। यहां हर साल छात्र-छात्राओं के नेताओं का चेहरा बदलता है लेकिन मुद्दे वही पुराने हैं। पत्रिका टीम ने सोमवार को इस संबंध में विश्वविद्यालय के ओल्ड कैम्पस में छात्र-छात्राओं व छात्र नेताओं से विभिन्न चुनावी मुद्दों को लेकर राय जानी तो अधिकांश ने पुराने मुद्दे ही गिनाए। यह जरूर कहा कि राजनीति को छोडकऱ अगर सभी दलों के स्टूडेंट्स लीडर इन समस्याओं को सुलझाने के लिए एक जाजम पर बैठें तो परिणाम सकारात्मक आएंगे।
यों गिनाए मुद्दे
– संभागीय विश्वविद्यालय होने के बावजूद बाड़मेर, जैसलमेर, पाली और जालौर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय में न बैठने की व्यवस्था है और न ही रुकने की।
– बाहरी जिलों के स्टूडेंट्स की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विवि में एक एकल खिडक़ी जैसी व्यवस्था होनी जरूरी है, मांग के बावजूद व्यवस्था नहीं।
– विश्वविद्यालय में कक्षाएं समय पर संचालित नहीं हो रही है।
– विश्वविद्यालय के एकेडमिक ईयर का संचालन सिस्टमैटिक तरीके से नहीं हो रहा है।
– विवि में कुछ समय पहले कमजोर छात्रों के लिए वीकर सेक्शन हुआ करता था लेकिन यह अब बंद कर दिया गया है।
– कक्षाओं में कभी शिक्षक नहीं आते हैं तो कभी छात्र अनुपस्थित रहते हैं। पुराना परिसर में सत्र शुरू हुए एक महीना हो गया है लेकिन अभी तक सेक्शन की लिस्ट भी जारी नहीं हुई है।
– विवि में 43 गेम्स है लेकिन एक भी गेम के लिए कुछ नहीं है जो बड़ी हास्यास्पद स्थिति है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो