scriptजोधपुर: कोरोना से जूझते 10 और मरीजों की मौत, 423 नए संक्रमित, आंकड़ा 25 हजार पार | Jodhpur: 10 more patients suffering from corona died, 423 newly infec | Patrika News

जोधपुर: कोरोना से जूझते 10 और मरीजों की मौत, 423 नए संक्रमित, आंकड़ा 25 हजार पार

locationजोधपुरPublished: Sep 30, 2020 12:01:42 am

Submitted by:

Abhishek Bissa

डरावना जोधपुर: अकेले सितंबर माह के 29 दिन में 12358 मरीज संक्रमित और 187 चल बसेयहां अब तक 25253 मरीज संक्रमित और 360 की मौत


जोधपुर. जोधपुर में कोरोना का संक्रमण किस कदर रफ्तार पकड़े हुए है, इसका अंदाजा रोज बढ़ते संक्रमित और मौतों से लगाया जा सकता है। जोधपुर में मंगलवार को एक साथ 423 नए संक्रमित मरीज सामने आए और 10 की मौत हो गई। एमजीएच में 6, एमडीएम 2, एम्स-निजी अस्पताल में एक-एक मौत हो गई।
वहीं जोधपुर में सितंबर माह के 29 दिन में 12358 मरीज संक्रमित और 187 की मौत हो गई। अब तक जोधपुर में 25253 मरीज संक्रमित और 360 की मौत हो गई। प्रशासन के जागरूकता कार्यक्रम संक्रमण पर नकेल कसने में विफल साबित हो रहे है।
लक्ष्मी नगर पावटा निवासी सरबतचंद ( 57) की मौत हो गई। इनकी महात्मा गांधी अस्पताल में मरणोपरांत रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एमजीएच में रंगरेज का बास बिलाड़ा निवासी जन्नत ( 76), बिंजवाडिय़ा मथानिया निवासी नत्थुराम (74 ), प्रथम पुलिया सोमानी कॉलेज के पास के निवासी अब्दुल मजिद (45 ), कबूतरों का चौक निवासी राधाकिशन ( 54), रेलवे फाटक के सामने पूंजला निवासी रामकुमार ( 63) की मौत हो गई। राम कुमार की रिपोर्ट भी मरणोपरांत पॉजिटिव आई। एमडीएम अस्पताल भर्ती कमला नेहरू नगर निवासी बिरखा बहादुर ( 92) , गजासनी मथानिया निवासी डूंगर पुरी ( 75) की कोरोना से मौत हो गई। सोमवार को एम्स में भर्ती छैलसिंह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एम्स में भर्ती लीला की मौत हो गई
फलोदी में एक बैंक के सहायक प्रबंधक की कोरोना से मौत
कोरोना की चपेट में चल रहे फ लोदी शहर में अब हालात विकट होने लगे हैं। यहां कोरोना ने एक बैंक के सहायक प्रबंधक सुरेश व्यास (59 )की कोरोना से मौत हो गई। उपखण्ड अधिकारी यशपाल आहूजा के अनुसार कोरोना संक्रमित फ लोदी निवासी एक बैंककर्मी का निधन होने के बाद उसका शव मंगलवार सुबह फ लोदी लाया गया तथा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार करवाया गया। गौरतलब है कि बैंककर्मी को उपचार के लिए जोधपुर के राजदादीसा अस्पताल भर्ती कराया गया था। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के परिजन संक्रमित
पूर्व सांसद ब्रदीराम जाखड़ के घर में कई परिजन कोरोना संक्रमित आए है। परिजनों ने अपील कि है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना जांच करा ले। रिपोर्ट नेगेटिव आने तक आइसोलेटेड रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो