कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी के संदेह में एयरपोर्ट पर खुलवाए यात्रियों के बैग
- विदेश से सोने की तस्करी के संदेह में कस्टम अधिकारी पहुंचे
Published: 24 May 2018, 11:44 AM IST
जोधपुर . विदेश से सोने की तस्करी के संदेह में बुधवार को कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर दबिश देकर यात्रियों की जांच की। तीन घण्टे से अधिक समय तक कस्टम अधिकारी फ्लाइट्स में यात्रियों के सामान की जांच करते रहे, लेकिन अंत तक उन्हें कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी।
कस्टम विभाग की टीम बुधवार सुबह 11.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंची। यहां दिल्ली व मुंबई से आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों की जांच की गई। यात्रियों के बॉर्डिग पास देखे गए। विदेशी यात्रियों की बारीकी से जांच हुई। मुंबई से आने वाली एयर इंडिया और जेट एयरवेज की फ्लाइट्स पर नजर अधिक थी। यात्रियों के बण्डल और कार्टून जैसे सामान की पैकिंग खुलवाकर देखे गए। इससे यात्रियों को भी दिक्कतें पेश आई। तलाशी अभियान करीब तीन बजे तक चला, लेकिन कस्टम को कोई सफलता मिलती नहीं दिखी।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज