जोधपुर

राष्ट्रपति के साथ विदेश यात्रा में शामिल हुए जोधपुर के दो उद्यमी, बुल्गारिया व प्राग के साथ विकसित करेंगे संबंध

राष्ट्रपति के साथ विदेश यात्रा में शामिल हुए जोधपुर के दो उद्यमी, बुल्गारिया व प्राग के साथ विकसित करेंगे संबंध

जोधपुरSep 06, 2018 / 11:50 am

Harshwardhan bhati

jodhpur businessman, president of india, ramnath kovind, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के साथ विदेश गए 60 सदस्यीय भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमण्डल में जोधपुर के दो उद्यमी भी शामिल हैं। भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमण्डल का दल चार दिवसीय यात्रा पर बुल्गारिया और चैक गणराज्य की राजधानी प्राग गया है, जिसमें जोधपुर के उद्यमी भरत कानूंगा व सुनिल तलवार शामिल हैं। पत्रिका से फोन पर हुई बातचीत में उद्यमी भरत कानूंगा ने बताया कि भारतीय वाणिज्य उद्योग एवं महासंघ (फिक्की) ने भारत के बुल्गारिया और प्राग के बीच आपसी संबंधों को विकसित करने के साथ ही व्यापारिक संबंधों को भी विकसित करने के लिए राष्ट्रपति के साथ यह यात्रा आयोजित की गई है।यह यात्रा 4 से 8 सितम्बर तक आयोजित की जा रही है। जिसमें 4 और 5 सितम्बर को भारतीय प्रतिनिधिमण्डल बुल्गारिया में व्यापार का भविष्य, संभावनाओं व दोनों देशों की व्यापारिक नीतियों आदि पर हुए अनेक सत्रों में बुल्गारिया के व्यापारिक प्रतिनिधियों व अप्रवासी भारतीयों से चर्चा हुई। इसी प्रकार 6 और 7 सितम्बर को भारतीय प्रतिनिधिमण्डल प्राग जाएगा। वहां अप्रवासी भारतीयों, व्यापार प्रतिनिधियों, व्यापारिक समूहों से व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा करेगा। चार दिवसीय यात्रा में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के सभी सदस्यों ने राष्ट्रपति को अपने उद्योग व व्यापार संबंधी परिचय भी दिया।
जोधपुर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के साथ विदेश गए 60 सदस्यीय भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमण्डल में जोधपुर के दो उद्यमी भी शामिल हैं। भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमण्डल का दल चार दिवसीय यात्रा पर बुल्गारिया और चैक गणराज्य की राजधानी प्राग गया है, जिसमें जोधपुर के उद्यमी भरत कानूंगा व सुनिल तलवार शामिल हैं। पत्रिका से फोन पर हुई बातचीत में उद्यमी भरत कानूंगा ने बताया कि भारतीय वाणिज्य उद्योग एवं महासंघ (फिक्की) ने भारत के बुल्गारिया और प्राग के बीच आपसी संबंधों को विकसित करने के साथ ही व्यापारिक संबंधों को भी विकसित करने के लिए राष्ट्रपति के साथ यह यात्रा आयोजित की गई है।यह यात्रा 4 से 8 सितम्बर तक आयोजित की जा रही है। जिसमें 4 और 5 सितम्बर को भारतीय प्रतिनिधिमण्डल बुल्गारिया में व्यापार का भविष्य, संभावनाओं व दोनों देशों की व्यापारिक नीतियों आदि पर हुए अनेक सत्रों में बुल्गारिया के व्यापारिक प्रतिनिधियों व अप्रवासी भारतीयों से चर्चा हुई। इसी प्रकार 6 और 7 सितम्बर को भारतीय प्रतिनिधिमण्डल प्राग जाएगा। वहां अप्रवासी भारतीयों, व्यापार प्रतिनिधियों, व्यापारिक समूहों से व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा करेगा। चार दिवसीय यात्रा में भारतीय प्रतिनिधिमण्डल के सभी सदस्यों ने राष्ट्रपति को अपने उद्योग व व्यापार संबंधी परिचय भी दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.