scriptजोधपुर कोरोना-शनिवार को टॉप 10 न्यूज | jodhpur corona-top 10 news on saturday | Patrika News

जोधपुर कोरोना-शनिवार को टॉप 10 न्यूज

locationजोधपुरPublished: Jan 16, 2022 01:01:20 am

Submitted by:

rajesh dixit

जोधपुर कोरोना-शनिवार को टॉप 10 न्यूज

जोधपुर कोरोना-शनिवार को टॉप 10 न्यूज

जोधपुर कोरोना-शनिवार को टॉप 10 न्यूज

जोधपुर कोरोना-शनिवार को टॉप 10 न्यूज

1-जोधपुर में शनिवार को 861 आए पॉजिटिव

2-संक्रमण दर लगतार बढ़ रही है। शनिवार को 23.79 फीसदी रही संक्रमण दर

3-पाल लिंक रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से 10 आए पॉजिटिव
4- वहीं 597 जनों को डिस्चार्ज दे दिया गया।
5-जिले में इस 4344 एक्टिव केस चल रहे हैं।

6-प्रशासन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को लगाया एक दिन का कफ्र्यू
7-शहर में व्यवस्था के लिए प्रत्येक थानों में तीन-चार पॉइंट बनाए, 5 सौ पुलिसकर्मी तैनात
8– बिना काम घर से निकलने होगी कार्रवाई, आज वीकेण्ड कफ्र्यू के दौरान पुलिस के खास बंदोबस्त

9-दिनभर में पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

10-कफ्र्यू की पालना के संबंध में पुलिस ने शनिवार को कई क्षेत्रों में रूट मार्च कर घरों में रहने की अपील की।
………………………………………………………….
आज कफ्र्यू, घरों में ही रहें, बाहर न निकलें

– दूध, फल-सब्जी, मीट शॉप व खराब होने वाली खाद्य सामग्री को छूट

जोधपुर.

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से आमजन को बचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के आदेश पर रविवार को कफ्र्यू रहेगा। सिर्फ दूध, फल-सब्जी, मीट शॉप व खराब होने वाली खाद्य सामग्री को ही छूट रहेगी।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) विनीत कुमार ने शनिवार को इस संबंध में निषेधाज्ञा की धारा 144 में संशोधन आदेश जारी किए। इसके तहत दस जनवरी को राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के तहत रविवार को कफ्र्यू रहेगा। जो शनिवार रात 11 से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू होगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ दूध, फल सब्जियां, मछली, चिकन, अण्डा, मीट व नष्ट या खराब होने वाली खाद्य सामग्री के विक्रय से संबंधित दुकानों और स्टोर्स को छूट रहेगी। कफ्र्यू के दौरान रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी की सुविधा को अनुमति प्रदान की गई है।
घरों में रहने की अपील
पुलिस ने आमजन से रविवार को कफ्र्यू के दौरान अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की है। कफ्र्यू का उल्लंघन कर बिना अति आवश्यक कार्य से यदि कोई घरों से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो