कर्फ्यू के छठे दिन इंटरनेट सेवाएं बहाल
जालोरी गेट सर्किल पर उपद्रव के बाद अब हालात काफी सामान्य होने लगे हैं। कर्फ्यू के छठे दिन रविवार अपराह्न चार बजे माेबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गईं। जिससे शहरवासियों ने राहत की सांस ली। उधर, कर्फ्यू में आठ घंटे की छूट के दौरान बाजार में कुछ रौनक व सड़कों पर चहल-पहल नजर आईं।हालांकि गर्मी के चलते दोपहर बाद बाजार सूने हो गए।
गत सोमवार देर रात जालोरी गेट सर्किल पर दो गुटों में बवाल हो गया था। पुलिस ने मंगलवार दोपहर पुलिस स्टेशन उदयमंदिर, सदर बाजार, सदर कोतवाली, नागौरी गेट व खांडा फलसा और पुलिस स्टेशन प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर व सरदारपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया था।
सुबह-सुबह बाजार में रौनक, गर्मी होते ही पसरा सन्नाटा
स्थिति सामान्य होने के चलते रविवार को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक आठ घंटे की छूट देकर डेयरी, फल-सब्जी, किराणा व चश्मे (ऑप्टिकल) की दुकानें खुलने की अनुमति दी गई। साथ ही मेडिकल स्टोर्स तक दवाओं की आपूर्ति करने वालों को भी छूट दी गई है। दवा आपूर्ति वाले वाहनों के अलावा अन्य किसी वाहन के संचालन की अनुमति नहीं थी। इसके बावजूद शहर में सड़कों पर वाहनों का संचालन दिखाई दिया। दोपहर में तेज गर्मी के चलते आमजन घरों में कैद हो गए। जिसके चलते सड़कों पर फिर से सन्नाटा पसर गया। सुबह नौ बजते ही आवश्यक सेवाओं वाली दुकानें खुलनी शुरू हो गईं। खरीदारी करने के लिए बेख़ौफ होकर लोग घरों से निकले. कई दुकान व ठेलों पर दोनों गुटों के लोगों ने एक साथ आपसी सौहार्द्र से खरीदारी की।
ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात
उपद्रव के बाद से शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात है। पुलिस के साथ आरएसी व एसटीएफ के जवान सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं. कर्फ्यू में छूट के दौरान पुलिस तैनात रही।
135 घंटे बाद मोबाइल इंटरनेट सुविधा शुरू
उपद्रव के चलते प्रशासन ने 2 मई रात एक बजे से जोधपुर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अग्रिम आदेश तक बंद कर दी थी। सिर्फ ब्रॉडबैण्ड व लीज लाइन में ही इंटरनेट की सुविधा चालू थी। हालात में सुधार होने पर 135 घंटे बाद जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने रविवार अपराह्न चार बजे से इंटरनेट सेवाएं बहाल करने का आदेश जारी किया।