स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों और शहरवासियों मिलकर जोधपुर की पारस्परिक आत्मीयता, सौहार्द एवं माधुर्य का संदेश दिया। इस अवसर पर जोधपुर पर्यटन विभाग द्वारा मेहरानगढ दुर्ग पर जारी पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प
इस मौके पर जोधपुरवासियों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जोधपुर की अपणायत की परंपरा सदियों पुरानी है, इसलिए आज जब जोधपुर अपनी स्थापना का 564वा दिवस मना रहा है, तब हमें इसके गौरव में अभिवृद्धि के लिए समर्पित भाव से जुटने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने सभी जोधपुरवासियों को अपने शहर की परंपरा और पहचान का स्मरण करते हुए गर्व और गौरव भरी परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए विकास में जुटने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर जोधपुरवासियों को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जोधपुर की अपणायत की परंपरा सदियों पुरानी है, इसलिए आज जब जोधपुर अपनी स्थापना का 564वा दिवस मना रहा है, तब हमें इसके गौरव में अभिवृद्धि के लिए समर्पित भाव से जुटने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने सभी जोधपुरवासियों को अपने शहर की परंपरा और पहचान का स्मरण करते हुए गर्व और गौरव भरी परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए विकास में जुटने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
सभी ने दी बधाई
इस अवसर पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पवार, महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा, रीको अध्यक्ष सुनील परिहार एवं पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई सहित अन्य विशिष्टजनों ने जोधपुर स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए जोधपुरवासियों से मिलजुलकर रहने और आत्मीय सौहार्द बनाए रखते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पवार, महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा, रीको अध्यक्ष सुनील परिहार एवं पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगाई सहित अन्य विशिष्टजनों ने जोधपुर स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए जोधपुरवासियों से मिलजुलकर रहने और आत्मीय सौहार्द बनाए रखते हुए आगे बढ़ने का आह्वान किया।
मेहरानगढ़ पर पोस्टर विमोचन
जोधपुर पर्यटन विभाग की उप निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया की मेहरानगढ़ दुर्ग की स्थापना को ही जोधपुर स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए आज के अवसर पर विभाग द्वारा मेहरानगढ़ दुर्ग के पोस्टर के विमोचन किया गया।
जोधपुर पर्यटन विभाग की उप निदेशक डॉ. सरिता फिड़ौदा ने बताया की मेहरानगढ़ दुर्ग की स्थापना को ही जोधपुर स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है इसलिए आज के अवसर पर विभाग द्वारा मेहरानगढ़ दुर्ग के पोस्टर के विमोचन किया गया।