scriptक्या है ekyc? मोबाइल सिम के सिवाय कहां है इसका उपयोग? | what is ekyc and where it is used aprt from mobile | Patrika News

क्या है ekyc? मोबाइल सिम के सिवाय कहां है इसका उपयोग?

locationजोधपुरPublished: Aug 24, 2016 04:58:00 pm

Submitted by:

र्इकेवाइसी यानि इलैक्ट्रोनिक नो युअर कस्टमर एक पेपरलैस प्रक्रिया है जिससे आप अपने बारे में ऑनलाइन जानकारी दाखिल कर सकते हैं। यह एक आधार बेस्ड प्रक्रिया है जिसे “नो युअर कस्टमर” के तहत भरा जाता है

र्इकेवाइसी यानि इलैक्ट्रोनिक नो युअर कस्टमर एक पेपरलैस प्रक्रिया है जिससे आप अपने बारे में ऑनलाइन जानकारी दाखिल कर सकते हैं। यह एक आधार बेस्ड प्रक्रिया है जिसे “नो युअर कस्टमर” के तहत भरा जाता है। इसके लिए आपको आधार नंबर, पैन नंबर और पर्सनल जानकारी की आवश्यकता होती है। 
जब भी आप नया मोबाइल सिम खरीदने जाते हैं या फिर किसी अन्य फाइनेंशियल प्रक्रिया जैसे म्यूच्वल फंड इत्यादि के लिए एप्लार्इ करते हैं तो आपसे आपके बारे में जानकारी लेकर उसे सत्यापन किया जाता है।
 इस सब में काफी समय खराब होता था क्योंकि सभी कागजात गैजेटेड ऑफिसर से अटेस्ट किए जाने जरूरी थे। अब इसके लिए ऑनलाइन फॉर्मेट जारी कर दिया गया है। इसे ही र्इकेवाइसी कहा जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो