scriptजोधुपर : देशभर में मशहूर मंडोर उद्यान बदहाल, लाइट एंड साउंड शो बंद, विदेशी सैलानी निराश | Patrika News
जोधपुर

जोधुपर : देशभर में मशहूर मंडोर उद्यान बदहाल, लाइट एंड साउंड शो बंद, विदेशी सैलानी निराश

राजस्थान ही नहीं बल्की पूरे देशभर में मशहूर जोधपुर का मंडोर उद्यान देसी-विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र है। लेकिन इन दिनों मंडोर उद्यान बदहाल है।

जोधपुरFeb 23, 2024 / 06:13 pm

योगेंद्र Sen

mandore.jpg
1/6

लाइट एंड साउंड शो के साथ ही मंडोर उद्यान में लगे कई फव्वारें बंद हैं।

mandore.jpg
2/6

स्वर उद्यान में कुल 7 इंस्ट्रूमेंट लगाए गए। जेडीए एक्सईएन ओमप्रकाश सोलंकी ने बताया कि बंदर साउंड इंस्ट्रूमेंट पर कूद गए थे। इसके चलते एक साउंड इंस्ट्रूमेंट टूट गया। रपेयरिंग करवाने के लिए भेजा गया है।

mandore.jpg
3/6

मंडारे उद्यान में बना स्वर उद्यान बंद पड़ा है।

mandore.jpg
4/6

मंडारे उद्यान में बने स्वर उद्यान के गेट पर ताला लगा है।

mandore.jpg
5/6

आर्टिफिशियल झरने के लिए टैंक में पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण वहां गंदा पानी एकत्रित हो गया है।

mandore.jpg
6/6

गर्मी में लोगों को छांव में बैठने के लिए लगी छतरियां भी टूट चुकी हैं। ऊपर लगे कपड़े फट चुके हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / जोधुपर : देशभर में मशहूर मंडोर उद्यान बदहाल, लाइट एंड साउंड शो बंद, विदेशी सैलानी निराश

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.