जोधपुर

मुख्यमंत्री के बजट घोषणा को पूरा करने में जुटे जनप्रतिनिधि, दो माह में खर्च करेंगे 20 करोड़ रुपए

20 करोड़ के मुख्यमंत्री के विशेष बजट से अगले दो माह में 52 किलोमीटर सडक़ों की होगी मरम्मत
 

जोधपुरSep 18, 2018 / 11:24 am

Harshwardhan bhati

road construction, roads in jodhpur, poor conditions of roads in jodhpur, jodhpur nagar nigam, elections in Rajasthan, gajendra singh shekhawat, agriculture ministry Gajendra Singh Shekhawat, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को पूरा करने के लिए अब चुनावी समयकाल को चुना गया है। शहर की 52 किलोमीटर सडक़ों की मरम्मत के लिए आगामी दो माह में करीब 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन कार्यों का शिलान्यास सोमवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व भाजपा के अन्य अधिकारियों की ओर से किया गया। रातानाडा स्थित भाटी चौराहे पर सोमवार शाम को हुए शिलान्यास समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत मौजूद रहे। महापौर घनश्याम ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर बीज निगम अध्यक्ष शंभू सिंह खेतासर, विधायक सूर्यकांता व्यास, कैलाश भंसाली, उप महापौर देवेंद्र सालेचा, निगम आयुक्त दुर्गेश कुमार बिस्सा विशिष्ट अतिथि रहे। शेखावत ने कहा कि भाजपा की सरकार में शहर के चहुंमुखी विकास के लिए कई कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि जिन विपरीत परिस्थितियों में नगर निगम और जेडीए भाजपा को सौंपा गया था। उन विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करते हुए शहर के विकास की कई कार्य किए गए हैं।
107 जगह पर होगी मरम्मत

महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बजट भाषण में सडक़ों के पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 20 करोड़ का बजट दिया था। इसके तहत शहर के सभी 60 वार्डो में अलग-अलग जगह कार्य किए जाएंगे। इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि अगले 2 महीने में शहर में जहां-जहां भी सडक़ें क्षतिग्रस्त हैं उन सडक़ों की मरम्मत की जाएगी। महापौर ने बताया कि इस बजट में करीब 107 जगहों पर 52 किलोमीटर सडक़ों का निर्माण करवाया जाएगा। इसमें सीसी और डामर दोनों प्रकार की सडक़ें शामिल हैं।
 

केन्द्रीय राज्य मंत्री के साथ निगम टीम उतरी अस्पताल को साफ करने


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सोमवार को शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में सफाई अभियान चलाया गया। इसमें नगर निगम कर्मचारियों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्र एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, महापौर घनश्याम ओझा, जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, उपमहापौर देवेंद्र सालेचा वरिष्ठ कार्यकर्ता व पार्षदगण ने मिलकर श्रमदान किया। शेखावत ने बताया कि महात्मा गांधी ने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का जो सपना देखा था उनकी 150वीं जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम रखा है। इसमें प्रतिदिन 1 घंटे श्रमदान कर शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदारी निभानी है। महापौर ओझा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस है और इस अवसर पर नगर निगम ने अस्पताल परिसर के स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया।

Home / Jodhpur / मुख्यमंत्री के बजट घोषणा को पूरा करने में जुटे जनप्रतिनिधि, दो माह में खर्च करेंगे 20 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.