scriptबच्चे के पास से एयर पिस्तौल मिलने पर आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन ने लिया ये फैसला | Jodhpur News- Boy Reached School With Air Pistol | Patrika News

बच्चे के पास से एयर पिस्तौल मिलने पर आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन ने लिया ये फैसला

locationजोधपुरPublished: Jul 19, 2018 09:15:23 am

Submitted by:

santosh

www.patrika.com/rajasthan-news/

air pistol

एयर पिस्तौल लेकर कक्षा में पहुंचा छात्र, आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन ने लिया ये फैसला

जोधपुर। शहर के निकटवर्ती गंगाणा गांव रोड स्थित ऑवर लेडी पिलर कान्वेंट स्कूल में 7वीं कक्षा का एक छात्र बैग में खिलौनानुमा एयर पिस्तौल लेकर पहुंच गया। कक्षा अध्यापिका के कॉपी व बैग जांच शुरू करने पर घबराया छात्र एयर पिस्तौल को जेब में छुपाने लगा तो सहपाठी छात्र ने देख लिया और अध्यापक को शिकायत कर दी।
परिजन अथवा पुलिस को सूचित करने की बजाय विद्यालय प्रशासन ने एकबारगी मामला दबा दिया। अन्य अभिभावकों की सूचना पर रात को बोरानाडा थाना पुलिस स्कूल पहुंची तो आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन ने छात्र को स्कूल से निकालने का निर्णय लिया।
पुलिस दिनभर अनभिज्ञ, रात को विद्यालय पहुंची
कक्षा में एयर पिस्तौल लेकर पहुंचने के संबंध में बोरानाडा थाना पुलिस दिनभर अनभिज्ञ रही। रात को अन्य अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी। तब बोरानाडा थानाधिकारी विद्यालय पहुंचे और प्राचार्य से जानकारी ली। साथ ही एयर पिस्तौल के बारे में जांच की। परिजन को भी विद्यालय बुलाया गया।
दीवार पर फायर की सूचना, पुलिस का इनकार
छात्र के पिता व्यवसायी हैं। जो बतौर खिलौना एयर पिस्तौल लाए थे। छात्र के पास मिली एयर पिस्तौल गुब्बारे फोडऩे और जानवरों को भगाने में प्रयुक्त होने वाली बताई जाती है। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल समय में छात्र ने कक्षा में एयर पिस्तौल से खिलौनानुमा छर्रा दीवार पर छोड़ा था, लेकिन रात को जांच के बाद पुलिस ने इससे इनकार किया है।
छात्र को टीसी
विद्यार्थी के पास एयर पिस्टल थी। पुलिस ने एक्सपर्ट को बुलाकर चैक करवा दी है। इसका खुलासा हमारी सरप्राइज चैकिंग में हुआ। ये जानलेवा नहीं थी। फिर भी विद्यार्थी दहशत फैला सकता है। इस लिहाज से हमने विद्यार्थी को टीसी देने का निर्णय लिया है।
– सिस्टर सरोज, प्रिंसिपल, ऑवर लेडी पिलर कांवेंट स्कूल
फायर आर्म्स की श्रेणी में नहीं आती
छात्र खिलौनानुमा एयर पिस्तौल लेकर कक्षा में पहुंच गया था। स्कूल प्रशासन ने एयर पिस्तौल कब्जे में ली है। कक्षा में कोई फायर नहीं किया गया था। चूंकि यह फायर आर्म्स की श्रेणी में नहीं आती, लिहाजा पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सिमरथाराम, सहायक पुलिस आयुक्त, (बोरानाडा) जोधपुर
फाेटो- प्रतीकात्मक तस्वीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो