आज उगा ऐतिहासिक सूरज : जोधपुर के तीन जिले जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण और फलोदी का हुआ उद्घाटन
जोधपुरPublished: Aug 07, 2023 01:32:12 pm
जोधपुर जिले के विभाजन के बाद गठित जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण और फलोदी जिले का सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से वर्चुअली उद्घाटन किया
जोधपु। जोधपुर जिले के विभाजन के बाद गठित जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण और फलोदी जिले का सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से वर्चुअली उद्घाटन किया। जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण जिले का उद्घाटन कार्यक्रम कलक्ट्रेट परिसर के गांधी पार्क में आयोजित हुआ, जबकि फलोदी का उद्घाटन कार्यक्रम फलोदी में ही कृषि मंडी में आयोजित किया गया। नवगठित फलोदी जिले के लिए ओएसडी नियुक्त हो चुका है। जिला कलक्टर का पद भी स्वीकृत हो गया है, जबकि जोधपुर ग्रामीण के लिए अभी न दफ्तर का पता है और न ही ओएसडी की कोई नियुक्ति हुई हैं। जोधपुर जिला प्रशासन का सैटपअप फिलहाल वही है, लेकिन पद विभाजन और संसाधनों के बंटवारे के बाद स्थिति बदल जाएगी।