जोधपुर की बेटी ने वियतनाम में फहराया राजस्थानी परचम
जोधपुरPublished: Dec 02, 2022 04:41:37 pm
एनसीसी के 16 लाख कैडेट्स में उसकी दूसरी रैंक


जोधपुर की बेटी ने वियतनाम में फहराया राजस्थानी परचम
जोधपुर. नेशनल कैडेट कोर (NCC) में शामिल होकर बेटियां अब समाज में नए कीर्तिमान गढ़ रही है। ऐसी ही जोधपुर की एक बेटी है जिसने सात समंदर पार हिंदुस्तान और राजस्थान का परचम लहराया। वियतनाम में हुए अंतरराष्ट्रीय शिविर में शामिल होकर लौटी बेटी को अब एनसीसी महानिदेशालय की ओर से नवाजा गया है।