scriptJodhpur's daughter is the best cadet of NCC | जोधपुर की बेटी ने वियतनाम में फहराया राजस्थानी परचम | Patrika News

जोधपुर की बेटी ने वियतनाम में फहराया राजस्थानी परचम

locationजोधपुरPublished: Dec 02, 2022 04:41:37 pm

Submitted by:

rajendra denok

एनसीसी के 16 लाख कैडेट्स में उसकी दूसरी रैंक

जोधपुर की बेटी ने वियतनाम में फहराया राजस्थानी परचम
जोधपुर की बेटी ने वियतनाम में फहराया राजस्थानी परचम
जोधपुर. नेशनल कैडेट कोर (NCC) में शामिल होकर बेटियां अब समाज में नए कीर्तिमान गढ़ रही है। ऐसी ही जोधपुर की एक बेटी है जिसने सात समंदर पार हिंदुस्तान और राजस्थान का परचम लहराया। वियतनाम में हुए अंतरराष्ट्रीय शिविर में शामिल होकर लौटी बेटी को अब एनसीसी महानिदेशालय की ओर से नवाजा गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.