scriptJodhpur: Unique names of animals attracts visitors | Jodhpur में दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं 'धर्मेन्द्र-मीना कुमारी' | Patrika News

Jodhpur में दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं 'धर्मेन्द्र-मीना कुमारी'

locationजोधपुरPublished: Feb 26, 2022 08:01:18 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

Jodhpur के Machiya Biological Park में वन्यजीवों की अठखेलियां ही नहीं उनके अनूठे नाम भी दर्शकों को खूब रोमांचित करते हैं। चाहे Himalyan Bear का जोड़ा धर्मेंद्र-मीनाकुमारी हो या फिर Tiger जोड़ा एंथोनी-अम्बिका। इनमें नाम सुनकर ही दर्शक रोमांचित हो उठते हैं।

Jodhpur में दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं 'धर्मेन्द्र-मीना कुमारी'
Jodhpur में दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं 'धर्मेन्द्र-मीना कुमारी'
जोधपुर. आपने सिने अभिनेता धर्मेंद्र व अभिनेत्री मीना कुमारी के नाम तो सुने ही होंगे, लेकिन ये नाम इन दिनों Jodhpur केMachiya Biological Park पहुंचने वाले वन्यजीव प्रेमियों और खासकर बच्चों की पसंद बने हुए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.