Jodhpur में दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं 'धर्मेन्द्र-मीना कुमारी'
जोधपुरPublished: Feb 26, 2022 08:01:18 pm
Jodhpur के Machiya Biological Park में वन्यजीवों की अठखेलियां ही नहीं उनके अनूठे नाम भी दर्शकों को खूब रोमांचित करते हैं। चाहे Himalyan Bear का जोड़ा धर्मेंद्र-मीनाकुमारी हो या फिर Tiger जोड़ा एंथोनी-अम्बिका। इनमें नाम सुनकर ही दर्शक रोमांचित हो उठते हैं।


Jodhpur में दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं 'धर्मेन्द्र-मीना कुमारी'
जोधपुर. आपने सिने अभिनेता धर्मेंद्र व अभिनेत्री मीना कुमारी के नाम तो सुने ही होंगे, लेकिन ये नाम इन दिनों Jodhpur केMachiya Biological Park पहुंचने वाले वन्यजीव प्रेमियों और खासकर बच्चों की पसंद बने हुए हैं।