जोधपुर

अगले साल जोधपुर में होगा IPL, चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दिए संकेत

इंटरनेशनल टीम आकर पिच व विकेट देखती है।

जोधपुरApr 11, 2019 / 11:08 am

Harshwardhan bhati

IPL match between Rajasthan and Mumbai in Jaipu

जोधपुर. आईपीएल ( IPL ) के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के रोचक टूर्नामेंट अगले साल तक जोधपुर में देखने को मिलेंगे। इस साल विलंब हो गया है। शुक्ला बुधवार को यहां पत्रकारों से बाचतीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें तीन बार कहा था। उन्होंने बीसीसीआई में भी बात की, जिस पर जवाब आया कि इस बार विलंब हो गया है। क्योंकि आईपीएल मैच कराने के लिए तीन-चार माह पहले तैयारियां होती है। इंटरनेशनल टीम आकर पिच व विकेट देखती है। उसी के मद्देनजर अगले साल जोधपुर में निश्चित रूप से आईपीएल मैच होंगे। उन्होंने माना कि लंबे समय से ध्यान न देने के कारण जोधपुर में क्रिकेट का नुकसान हुआ है। मैच कराने के लिए फे्रचाइजी को भी च्वॉइस देनी पड़ती है। राजस्थान रॉयल्स अपने प्रस्ताव पर तीन मैच करा सकती है। राजस्थान रॉयल्स ने अपना कोई प्रस्ताव जोधपुर के लिए नहीं दिया था। इस कारण सातों मैच जयपुर में आयोजित किए गए। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने पिछले दिनों जोधपुर में आईपीएल मैच कराए जाने का मुद्दा उठाया था।

Home / Jodhpur / अगले साल जोधपुर में होगा IPL, चेयरमैन राजीव शुक्ला ने दिए संकेत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.