scriptएक विवाह ऐसा भी…. यहां ईसर-पार्वती बने दूल्हा-दुल्हन, बैंड-बाजों के साथ निकली बारात | Gangaur and Isar wedding in udaipur | Patrika News

एक विवाह ऐसा भी…. यहां ईसर-पार्वती बने दूल्हा-दुल्हन, बैंड-बाजों के साथ निकली बारात

locationजोधपुरPublished: Mar 30, 2017 01:29:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

कहार भोई समाज के नोहरे में बुधवार को ईसर-पार्वती की प्रतिमाओं के विवाह की रस्म हुई।

कहार भोई समाज के नोहरे में बुधवार को ईसर-पार्वती की प्रतिमाओं के विवाह की रस्म हुई। समाज के लोगों ने बताया कि परंपरानुसार जब भी नई गणगौर लाई जाती है, उसका विवाह करवाना अनिवार्य होता है। 
चंद्रकला पंवार ने बताया कि समाज करीब 40 से 45 वर्ष बाद नई गणगौर लाया है। विवाह मनोरथ के तहत बैंड-बाजों के साथ बारात निकाली गई। तोरण सहित सभी रस्में हुईं। आायोजन में बड़ी संख्या में लोग जुटे।
READ MORE: Video: गणगौर महोत्सव का आगाज कल से, तीन दिनों तक रहेगी धूम

इधर, पूर्बिया कलाल समाज की ओर से आयोजित गणगौर उत्सव की शुरुआत बुधवार को हुई। गणगौर को हाथीपोल स्थित समाज के नोहरे से गणगौर घाट ले जाई गई। तरूणा पूर्बिया ने बताया कि पहले दिन बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं की भागीदारी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो