scriptजॉइन करें मस्ती की पाठशाला समर कैम्प ‘पाई | PIE summer camp :join hobby classes of pie summer camp in the jodhpur | Patrika News

जॉइन करें मस्ती की पाठशाला समर कैम्प ‘पाई

locationजोधपुरPublished: May 09, 2018 09:08:33 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर में पत्रिका इन एजुकेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर 10 प्रतिशत की छूट, कक्षाएं 15 से

pie

pie

जोधपुर . शहर के बाशिंदों और खासकर युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। यह मस्ती और ज्ञान की रोचक, मनोरंजक और ज्ञानवद्र्धकपाठशाला लगेगी। उनके लिए प्रतिभा निखारने का समय नजदीक आ गया है।

बस कुछ ही दिनों बाद गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग, अपना हुनर पहचानने का मौका, दोस्तों के सान्निध्य का अवसर एक बार फिर पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) के समर कैम्प के माध्यम से मिलेगा। पाई की ओर से समर कैम्प 2018 का 15 मई से आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। रजिस्ट्रेशन के दूसरे दिन युवाओं, बच्चों, महिलाओं व युवतियों में खासा उत्साह नजर आया। समर कैम्प में संचालित होने वाली रोचक, मनोरंजक व ज्ञानवद्र्धक क्लासेज में स्टूडेन्ट्स क्रिएटिविटी निखारने में जुटे हुए नजर आएंगे। पत्रिका इन एजुकेशन ‘पाईÓ का समर कैम्प इस बार नए रंग रूप और नई ताजगी के साथ नजर आएगा।
ये होंगे कोर्स

इस बार पुराने कोर्सेज के सहित 55 से अधिक नए कोर्सेज भी शामिल किए गए हैं। ‘पाईÓ की क्लास में कराटे और फर्राटेदार अंग्रेजी सीखने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा एन्करिंग, योगा, सेल्फ डिफेन्स, वैदिक मैथ्स, कै लिग्राफी, हेयर स्टाइल एंड ब्यूटी केयर, व्यक्तित्व निर्माण, जिम्नास्टिक्स, स्पेनिश गिटार, रंगोली और मेहंदी जैसे कई कोर्सेज भी शामिल किए गए हैं। सृजन की नई उड़ान और क्रिएटिविटी के साथ विद्यार्थी ‘पाईÓ की मस्ती से लबरेज पाठशाला में आप बहुत कुछ नया सीखते हुए एन्जॉय करेंगे। पत्रिका इन एजुकेशन ‘पाईÓ का समर कैम्प इस बार पावटा, सरदारपुरा व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन श्चद्बद्ग.श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व पर 10 प्रतिशत छूट रखी गई है।
यहां लगेंगी कक्षाएं

1. कैम्ब्रिज सीनियर सैकंडरी स्कूल सरदारपुरा सातवीं बी रोड, चिल्ड्रन पार्क के पास।
2. इंडिगो पब्लिक स्कूल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 25 सेक्टर गणपतिनगर

3. होली स्पिरिट सीनियर सैकंडरी स्कूल, पावटा बी रोड
यहां होगा रजिस्ट्रेशन
सुबह 10:30 से शाम 6:30 बजे तक कई केंद्रों पर पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा।

1. राजस्थान पत्रिका कार्यालय, पत्रिकायन, मानजी का हत्था पावटा
2. कैम्ब्रिज सीनियर सैकंडरी स्कूल सरदारपुरा सातवीं बी रोड, चिल्ड्रन पार्क के पास

3. इंडिगो पब्लिक स्कूल चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 25 सेक्टर गणपति नगर
4. होली स्पिरिट सीनियर सैकंडरी स्कूल, पावटा बी रोड

5. बोराणा हार्डवेयर, शास्त्री नगर पुलिस थाने के पास, काजरी रोड
6. नवीन जूस एंड आइसक्रीम पार्लर द्वितीय शाखा, जलजोग चौराहा, मेडिकल कॉलेज रोड
7. जूम गैलेरी, महालक्ष्मी स्वीट होम के पास, नाईयों की बगेची के सामने, चौपासनी रोड

8. चौहान साइकिल स्टोर, साइकिल मार्के ट, घंटाघर रोडयहां करें सम्पर्क
जोधपुर में लगने वाले समर कैम्प ‘पाईÓ में रजिस्ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल नंबर ९६७२७२७८६२ व ९४१३८६४३३१ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो