scriptKBC 15: amitabh Bachchan asked question regarding Rajasthan Arna Jharna Museum | KBC 2023: छा गई राजस्थान के अरना-झरना संग्रहालय की पुरुष और महिला झाड़ू, केबीसी में पूछा गया ये सवाल | Patrika News

KBC 2023: छा गई राजस्थान के अरना-झरना संग्रहालय की पुरुष और महिला झाड़ू, केबीसी में पूछा गया ये सवाल

locationजोधपुरPublished: Nov 04, 2023 09:58:04 am

Submitted by:

santosh Trivedi

KBC 2023: जोधपुर शहर के अरना झरना मरु संस्कृति संग्रहालय में प्रदर्शित महिला व पुरुष झाड़ू टेलीविजन पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में पूछे गए सवाल से चर्चित हो गया है।

rajasthan_arna_jharna_museum.jpg

जोधपुर शहर के अरना झरना मरु संस्कृति संग्रहालय में प्रदर्शित महिला व पुरुष झाड़ू टेलीविजन पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में पूछे गए सवाल से चर्चित हो गया है। केबीसी में 25 लाख के लिए 'राजस्थान में अरना झरना संग्रहालय में अंदर व बाहर के उपयोग के लिए महिला व पुरुष के रूप में प्रदर्शित किन वस्तुओं का एक व्यापक संग्रह है' जैसा सवाल पूछा गया। जिसके चार विकल्प में झाड़ू तीसरा विकल्प था। लेकिन प्रतिभागी सही जवाब नहीं दे पाए। गौरतलब है कि पद्मभूषण कोमल कोठारी के बनाए इस संग्रहालय में राजस्थान के अनेक गांवों से एकत्र की गई 180 से अधिक किस्मों की झाडू हैं। ऐसे में यहां आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों में ये 'झाड़ू संग्रहालय' के नाम से लोकप्रिय है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.