script

रैली के माध्यम से लिया खसरा-रुबेला बीमारी को मिटाने का संकल्प

locationजोधपुरPublished: Jul 19, 2019 10:07:02 pm

Jodhpur news, Cmho news, Health news-सीएमएचओ व जिला परिषद सीइओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

khasra rubela letest news off jodhpur

रैली के माध्यम से लिया खसरा-रुबेला बीमारी को मिटाने का संकल्प

जोधपुर. चेहरे पर उत्साह, वातावरण को गूंजायमान करते जागरुकता नारे, मौका था जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोधपुर के तत्वावधान में शुक्रवार को कमला नेहरु नगर से आयोजित खसरा-रुबेला टीकाकरण अभियान को लेकर जागरुकता रैली का। मौलाना आजाद मुस्लिम स्कूल कैंपस से शुरु हुई इस रैली में स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर खसरा-रुबेला बीमारी को मिटाने का संकल्प लिया व लोगों को पोस्टर, बैनर के माध्यम से जागरुक किया। जन जागरूकता रैली पाल लिंक रोड़, नन्दनवन, आखलिया सर्किल होते हुए कमला नेहरू नगर, चीरघर मस्जिद, जूना खेड़ापति मन्दिर होते पुन: स्कूल परिसर पहुंच सम्पन हुई। समापन अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों को अल्पाहार का वितरण किया गया। इससे पूर्व रैली को जिला परिषद के सीइओ अंशदीप एवं सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संचालन शिक्षिका आयुषी जोशी ने किया।
सोमवार से शुरु होगा अभियान
आगामी सोमवार से 9 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए प्रदेश स्तर पर खसरा-रूबेला बीमारी से बचाव के लिए एमआर टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। इसी को लेकर रैली का आयोजन किया गया। इसमें उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीआर गोयल, जिला प्रजनन एवं शिशु रोग अधिकारी डॉ. कौशल दवे, डॉ. दिनेश टाक, एमआर कैम्पेन चिकित्सा अधिकारी डॉ. रईस खान, डॉ. रजत श्रीवास्तव, आइइसी कॉर्डिनेटर स्वास्थ्य विभाग मोहन मेहरिया, यूनिसेफ के स्थानीय रिप्रजेन्टेटिव गणेश पाण्डे सहित, मौलाना स्कूल प्रिंसीपल इंतिखाब आलम, वाइस प्रिंसीपल मोहम्मद अब्दुल हुसैन, शमीम शेख, क्रिसेन्ट स्कूल प्रिंसीपल ऐनी अख्तर चिश्ती, प्रभारी फरजाना चैहान, पीटीआई रिजवान अहमद, शिवराज सिंह, मोहमद अतीक, कुलदीप, स्काउटर महेन्द्र सैन, गाइडर अरूणा सोलंकी सहित कई लोग उपस्थित थे।

ट्रेंडिंग वीडियो