पुलिस के अनुसार मूलत: भावण्डा गांव हाल जोधपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र करणसिंह राजपुरोहित पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। पेट व पांव में गंभीर चोट आई. आसपास के लोगों ने घायल को ऑटो रिक्शा में बिठा कर मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया, जहां से घायल ने परिजन को सूचना दी।
थानाधिकारी मुक्ता पारीक व अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे. घायल से हमले की जानकारी लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कराई। साथ पढ़ने वाले तौकिर अहमद, अहमद राजा और सलीम व साहिल व चार-पांच अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया।
पार्टी के लिए रुपए देने का डाल रहे थे दबाव
घायल छात्र के एएसआई मामा किशोर सिंह ने बताया कि भांजा सुरेन्द्र सिंह एेश्वर्या कॉलेज में बी. कॉम अंतिम वर्ष का छात्र है. फेयरवेल पार्टी के लिए छात्र रुपए एकत्रित कर रहे हैं। सुरेन्द्र से भी रुपए मांगे गए थे, लेकिन उसने देने में असमर्थता जता दी थी. इसलिए सहपाठी छात्र तौकिर अहमद व अहमद राजा ने फोन कर सुरेन्द्र को प्रतापनगर बस स्टैण्ड के पास मिठाई की दूकान बुलाया।
घायल छात्र के एएसआई मामा किशोर सिंह ने बताया कि भांजा सुरेन्द्र सिंह एेश्वर्या कॉलेज में बी. कॉम अंतिम वर्ष का छात्र है. फेयरवेल पार्टी के लिए छात्र रुपए एकत्रित कर रहे हैं। सुरेन्द्र से भी रुपए मांगे गए थे, लेकिन उसने देने में असमर्थता जता दी थी. इसलिए सहपाठी छात्र तौकिर अहमद व अहमद राजा ने फोन कर सुरेन्द्र को प्रतापनगर बस स्टैण्ड के पास मिठाई की दूकान बुलाया।
चारों तरफ से घेर कर हमला
जानलेवा हमला मिठाई की दूकान पर लग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सुरेन्द्र सिंह को आरोपी सहपाठी व उनके साथियों ने घेरकर मारपीट शूरू कर दी। फिर एक युवक ने चाकू निकालकर वार करने लगा. सुरेन्द्र ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और जानलेवा हमला किया। खून निकलने पर घायल को छोड़.सभी भाग गए।
जानलेवा हमला मिठाई की दूकान पर लग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सुरेन्द्र सिंह को आरोपी सहपाठी व उनके साथियों ने घेरकर मारपीट शूरू कर दी। फिर एक युवक ने चाकू निकालकर वार करने लगा. सुरेन्द्र ने भागकर जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन हमलावरों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और जानलेवा हमला किया। खून निकलने पर घायल को छोड़.सभी भाग गए।