शराब के लिए रुपए न देने पर युवक को चाकू मारा
-नागौरी गेट थानान्तर्गत किला रोड पर वारदात

जोधपुर. नागौरी गेट थानान्तर्गत किला रोड पर शनिवार अपराह्न दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। थानाधिकारी लूणसिंह के अनुसार किला रोड निवासी फरहान उर्फ मडरिया अपराह्न में किला रोड से निकल रहा था। अर्जुन व मोगली ने उसे रोका और उससे शराब के लिए रुपए मांगे। मना करने पर दोनों झगड़े पर उतारू हो गए और अर्जुन ने चाकू निकाल फरहान के कुल्हे पर दो वार कर दिए, जिससे फरहान बुरी तरह से घायल हो गया। हमले के बाद दोनों मौके से भाग निकले। घायल फरहान को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। उसकी रिपोर्ट पर अर्जुन व मोगली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस ने दबिश् दी, लेकिन दोनों हाथ नहीं आए। पुलिस का कहना है कि फरहान की शुक्रवार रात भी अर्जुन से तकरार हुई थी। संभवत: उसी के चलते उसने यह हमला किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Jodhpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज