scriptयूटिलिटी न्यूज : जानिए शहर में आज क्या है खास, कहां रहेगा शटडाउन | Know what's special in the city today, where will the shutdown | Patrika News

यूटिलिटी न्यूज : जानिए शहर में आज क्या है खास, कहां रहेगा शटडाउन

locationजोधपुरPublished: Jun 23, 2019 01:04:28 am

Submitted by:

jitendra Rajpurohit

आइए जानते है कि आज रविवार को जोधपुर शहर में कहां पर क्या होगा कार्यक्रम और किस क्षेत्र में कितने बजे से लेकर कितने बजे तक बिजली बंद रहेगी

Know what's special in the city today, where will the shutdown

यूटिलिटी न्यूज : जानिए शहर में आज क्या है खास, कहां रहेगा शटडाउन

सुबह 8.15 से 10.15 बजे तक : राजस्थान पत्रिका के महाभियान अमृतं जलम् के तहत् जिले के खेड़ी विश्नोइयां स्थित प्राचीन देवली नाडी परिसर में श्रमदान कार्यक्रम।

सुबह 9 से 10 बजे तक : कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में फुल हैप्पीनेस प्रोग्राम।
दोपहर 12 से अपराह्न 3 बजे तक : बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान जोधपुर की ओर से 30 दिवसीय रक्तदान शिविर महाभियान के तहत डाली बाई चौराहा स्थित इण्डियन स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर
शाम 5 बजे : गांधी भवन में ‘लेखक से मिलिए’ कार्यक्रम के अंतर्गत जाने माने कवि, आलोचक और कथाकार डॉ आईदानसिंह भाटी का व्याख्यान ।

शाम 5 बजे : डॉटर्स एम्पॉवर ग्रुप व लक्ष्य फाउण्डेशन की ओर से आयोजित नि:शुल्क समर कैम्प का समापन समारोह सिवांचीगेट स्थित पुष्टिकर महिला महाविद्यालय में ।
शाम 6.30 बजे से : सूचना केन्द्र स्थित मिनी ऑडिटोरियम में पाश्र्व गायक किशोर कुमार की याद में संगीत संध्या ‘एक शाम किशोर कुमार के नाम’ का आयोजन।

…यहां रहेगी बिजली बंद

सुबह 7 से 10 बजे तक : बालसमंद, आदित्य नगर, शिवाजी नगर, महादेवनगर, उमाविहार, करणीनगर, रॉयल्टी नाका, ओएनजीसी, पन्नालाल गौशाला के पास, जौहरी नगर, बालसमंद चौराहा, बीएसएफ 7 नम्बर गेट, मां भगवती नगर, नयाबास, डीआर वाटिका, बेलदार बस्ती, फिदूसर चौपड़ तथा बालसमंद व रॉयल्टी नाका से संबंधित क्षेत्र।
सुबह 7 से 11 बजे तक : 220 केवी बासनी ग्रिड सब स्टेशन से 33 केवी फीडर सालावास 1 से 8 से संबंधित सब स्टेशन, 33 केवी सब स्टेशन 220 बासनी से संबंधित 11 केवी फीडर १ नम्बर नया, 1 नम्बर पुराना, 2 नम्बर नया, 2 नम्बर पुराना, 5, 6, 8, 9 मैन सालावास रोड, रामनगर गली नं. 6, राजेश मोटर्स, डर्बी टैक्सटाइल, कंटेनर डिपो के आस-पास का क्षेत्र। 33/11 केवी नोबल आर्ट सब स्टेशन से 11 केवी फीडर महादेव 6 नम्बर से 9 नम्बर तक, जेटेक्स गली नं. 6 से 11 से संबंधित क्षेत्र।
33/11 केवी रिको सब स्टेशन से 11 केवी फीडर 6 व 7, अपना बाजार, पैराडाइज, चौपड़ा, सरफेस, सत्यम गली नं. 4 व 5, सालावास मैन रोड, मेघवालों की ढाणी, बासनी पुलिस थाने के आस-पास का क्षेत्र।
33/11 केवी पाश्र्वनाथ सिटी सब स्टेशन से 11 केवी फीडर पाल सांगरिया, मेला रोड, राधाकृष्णनगर, विश्वकर्मानगर, विनायक नगर, अमरावती नगर, गणेशनगर, सिद्धि विनायक नगर, छीपों की प्याऊ से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र।
सुबह 7.30 से 12 बजे तक : लहरिया होटल, लहरिया रोड, गंगाणा रोड, पत्रकार कॉलोनी तथा चौखा फीडर से संबंधित चौखा गांव, नयापुरा चौखा।

सुबह 8 से 12 बजे तक : न्यू पावर हाउस से लघु भारती उद्योग, रिको कॉलोनी, सरदार इंजीनियरिंग, मित्तल स्टील, बालाजी स्टील, शिवम मेटल, आरके उद्योग व इसके आस-पास का क्षेत्र।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो