
Weather: बंद होने वाली है पुरवाई, जानिए कब थमेगी मानसून एक्सप्रेस
जोधपुर. मारवाड़ के कई हिस्सों में सोमवार को भी मानसूनी बादल मेहरबान रहे। जोधपुर शहर में पावटा से आगे महामंदिर, कृषि मंडी, लाल सागर, मंडोर और आसपास के ग्रामीण हिस्सों में आधा इंच से अधिक बरसात हुई। शेष शहर में रिमझिम बारिश ही रही। जिले के बापिणी में 10 और आऊ में 11 मिमी पानी बरसा। पाली शहर में 28 मिमी बारिश से सड़कों पर बाळा आ गया। जिले के मारवाड़ जंक्शन में 24, रायपुर में 10 और सिरोही के पिंडवाड़ा में 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान में पूर्वी हवाओं के स्थान पर दक्षिण पश्चिमी हवाएं शुरू हो जाएगी, जिसके चलते बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। हालांकि पूर्वी राजस्थान में बरसात का दौर एक-दो दिन और चलेगा। मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से बारिश का दौर थम जाएगा।
सूर्यनगरी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन चढ़ने के साथ वातावरण में उमस बढ़ती गई। अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री पहुंचा। दोपहर बाद शहर में घने काले बादलों की आवाजाही हुई। इसके चलते अंधेरा छाने लगा, लेकिन इस दौरान मंडोर और आसपास के इलाकों में ही जमकर बारिश हुई। शहर के अन्य हिस्सों में हल्की बरसात ही मापी गई। जिले के कई ग्रामीण हिस्सों में भी हल्की से लेकर मध्यम बारिश हुई। फलोदी में 2.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 26.2 व अधिकतम 35.4 डिग्री रहा। बाड़मेर में रात का पारा 28 व दिन का 34.9 डिग्री मापा गया। बाड़मेर में 4.4 मिमी बारिश हुई।
गौरतलब है कि प्रदेश में 30 जून को मानसून की एंट्री हुई थी, तब से बादल-बारिश का दौर लगातार बना हुआ है।
Published on:
18 Jul 2022 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
