scriptकोरियन जनरेटर देंगे पीडि़तों की सांसों को राहत | Korean generators to relieve breath of victims | Patrika News

कोरियन जनरेटर देंगे पीडि़तों की सांसों को राहत

locationजोधपुरPublished: May 17, 2021 04:53:24 pm

Submitted by:

Amit Dave

 
– इंस्टाल की जरुरत नहीं, बिजली से जोड़ते ही होंगे शुरू
– 45 लीटर प्रति मिनट की दर से करेंगे ऑक्सीजन सप्लाई
– जेआईए, दानदाताओं के सहयोग से लगेंगे 5 आक्सीजन जनरेटर, 1 बीकानेर में

कोरियन जनरेटर देंगे पीडि़तों की सांसों को राहत

कोरियन जनरेटर देंगे पीडि़तों की सांसों को राहत

जोधपुर।

वैश्विक कोरोना महामारी की दूसरी लहर में वर्तमान में पीडि़तों की प्राण वायु बचाने के लिए सबका ध्यान आक्सीजन की उपलब्धता, निर्माण व वितरण की तरफ लगा हुआ है। इस कड़ी में दो कदम आगे बढ़ते हुए जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेआईए) ने कोरोना पीडि़तों की सांसों को राहत देने की पहल की है। जेआईए, समाजसेवी संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग से दक्षिण कोरिया के उच्चस्तरीय अत्याधुनिक करोड़ों की लागत से 5 ऑक्सीजन जनरेटर लगाए जाएंगे, जो चार जोधपुर व एक बीकानेर संभाग में इसी माह में लगाए जाएंगे।

कोरियन जनरेटर में ऑक्सीजन की शुद्धता 90 प्रतिशत

– ऑक्सीजन जनरेटर 24 घंटे निर्बाध गति से ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकेंगे।

– ये जनरेटर्स 45 लीटर प्रति मिनट के फ्लो रेट से ऑक्सीजन सप्लाई की क्षमता।
– ऑक्सीजन सप्लाई के अनुसार साधारण स्थिति में 20- 22 रोगियों के लिए पर्याप्त होंगे।

– इन जनरेटर्स में ऑक्सीजन की शुद्धता 90 प्रतिशत बनी रहती है।

– यह एक उच्च तकनीक का दक्षिणी कोरिया में निर्मित संयंत्र है, जिसके लिए किसी तरह की इंस्टालेशन की जरुरत नहीं होती है। कम समय, कम जगह व सीधे बिजली से जोड़ते ही शुरू हो जाएंगे।

उद्यमियों ने कलक्टर से ली अनुमति

जेआईए अध्यक्ष एनके जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह से मुलाकात कर जोधपुर संभाग में 4 ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने की अनुमति ली। प्रतिनिधिमण्डल में जेआईए के पूर्व अध्यक्ष अशोककुमार संचेती, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती, सचिव सीएस मंत्री, सहसचिव अनुराग लोहिया व कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव शामिल थे।

यहां स्थापित होंगे

– जेआईए के सहयोग से राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण केंद्र परिसर स्थित अटल कम्यूनिटी कोविड रिलीफ सेंटर में।

– एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन यूएसए चैप्टर के सौजन्य से बोरानाडा कोविड केयर सेंटर में।
– कल्पतरु ग्रुप मुंबई के सहयोग से दो जनरेटर कोविड केयर सेंटर पीपाड़ में ।

– नोखा विकास मंत्र बीकानेर के सहयोग से एक जनरेटर नोखा कोविड केयर सेंटर में।

—-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो