जोधपुर

खीचन में गूंजने लगा कुरजां का कलरव

 
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फलोदी. सात समन्दर पार कर प्रतिवर्ष शीतकालीन प्रवास खीचन आने वाले मेहमान पक्षियों ने अब यहां पहुंचने के करीब एक माह बाद अपने पड़ाव स्थलों की जांच पड़ताल पूरी कर ली है तथा अब पक्षियों के समूह पड़ाव स्थलों पर विचरण करते नजर आने लगे है।

जोधपुरOct 05, 2019 / 10:40 am

Mahesh

फलोदी के खिचन में विचरण करते कुरजां पक्षी

वहीं दूसरी तरफ मौसम तंत्र में आए बदलाव के बाद फिजाओं में घुली हल्की ठंड ने इन पक्षियों को अनुकू ल वातारण दे दिया है। लिहाजा अब खीचन पक्षियों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। इन दिनों खीचन में करीब ३ हजार पक्षियों ने डेरा डाल दिया है। पक्षी प्रेमी सेवाराम माली ने बताया कि कुरजां के खीचन पहुंचने के करीब एक माह बाद अब गांव पक्षियों का कलरव गूंजने लगा है। इन दिनों करीब 3 हजार पक्षी चुग्गाघर में आ रहे है। साथ ही बड़ी संख्या में पक्षियों के यहां आने से इनकी दिनचर्या भी सामान्य हो गई है। सुबह पक्षी चुग्गाघर, दोपहर में तालाबों पर और शाम को ये पक्षी रात्रि विश्राम के लिए नमक उत्पादन क्षेत्र जाते है। हालांकि अभी पर्यटकों की आवक शुरू नहीं हुई है, लेकिन पक्षियों की संख्या में वृद्धि के साथ ही पर्यटक भी आने लगेंगे। (कासं)
पिछले वर्षों में 3 अक्टूबर को कुरजां की संख्या –

वर्ष कुरजां की संख्या

2019- 3000

2018 -3000

2017 -1000

2016 -400

2015 -500

2014 -3000

Hindi News / Jodhpur / खीचन में गूंजने लगा कुरजां का कलरव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.