जोधपुर

लॉरेंस बन महिला को धमकी व अभद्रता की, आरोपी गिरफ्तार

– मोबाइल नम्बर से पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल भी जब्त

जोधपुरSep 25, 2020 / 12:45 am

Vikas Choudhary

लॉरेंस बन महिला को धमकी व अभद्रता की, आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर.
लॉरेंस बनकर एक युवक ने सरदारपुरा में एक महिला को कॉल कर न सिर्फ अभद्र बात की, बल्कि बातचीत करने के लिए धमकियां भी दी। महिला की शिकायत पर सरदारपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार को रामसागर चौराहे से युवक को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया।
कार्यवाहक थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक महिला के मोबाइल में बुधवार रात एक युवक ने कॉल किया। खुद को कुख्यात हार्डकोर लॉरेंस बिश्नोई बताने वाले उस युवक ने महिला को धमकाया कि वह उससे बात करे। महिला के फटकारने पर युवक ने अभद्रता भी की। तब महिला ने फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद युवक ने दुबारा कॉल लगाया। दूसरी बार महिला के पुत्र ने उससे बात की और धमकियां दी। पुत्र के फोन काटने पर उसने दुबारा फोन नहीं किया। रात को महिला ने किसी को शिकायत नहीं की। परिजन के साथ वह गुरुवार को सरदारपुरा थाने पहुंची और पूरे मामले से अवगत कराया। मोबाइल नम्बर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। मोबाइल लोकेशन व नाम-पते के आधार पर पुलिस ने मण्डोर थानान्तर्गत रामसागर चौराहे के पास अशोक कॉलोनी निवासी जितेन्द्र पूनिया (18) पुत्र बाबूराम जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उससे मोबाइल भी जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने फेसबुक के मार्फत महिला के मोबाइल नम्बर लिए थे और बातचीत करने के लिए उसे कॉल लगाया था।

Home / Jodhpur / लॉरेंस बन महिला को धमकी व अभद्रता की, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.