scriptऐश-मौज का चढ़ा शौक, एक साल में चुरा ली नब्बे मोटरसाइकिल | Letest Bike Chor Gang Arrest News Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

ऐश-मौज का चढ़ा शौक, एक साल में चुरा ली नब्बे मोटरसाइकिल

– एक और बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 44 मोटरसाइकिल बरामद- मुख्य आरोपी सहित पांच गिरफ्तार, तीन खरीदार शामिल- आठ साल पूर्व नाबालिग रहते आया था पकड़ में, फिर गिरफ्तार

जोधपुरAug 22, 2019 / 10:53 am

Arvind Singh Rajpurohit

ऐश-मौज का चढ़ा शौक,  एक साल में चुरा ली नब्बे मोटरसाइकिल

ऐश-मौज का चढ़ा शौक, एक साल में चुरा ली नब्बे मोटरसाइकिल

जोधपुर.

जिले के कुछ युवकों को ऐश मौज करने का शौक ऐसा चढ़ा की अपने शौक पूरा करने के लिए वाहनों की चोरी करना शुरु कर दिया। सरदारपुरा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चुराकर औने-पौने दामों पर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर बुधवार को मुख्य आरोपी सहित पांच जनों को गिरफ्तार कर चोरी की 44 मोटरसाइकिलें बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों में तीन खरीदार भी शामिल हैं। आरोपी ऐश मौज के लिए मोटरसाइकिलें चुरा तीन से चार हजार रुपए में बेच देते थे। एक खरीददार पकड़ में नहीं आया। यह मोटरसाइकिलें सरदारपुरा, पावटा सब्जी मण्डी, महामंदिर, किशोरबाग व बनाड़ क्षेत्र से चुराईं गई थी।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) प्रीति चन्द्रा के अनुसार दुपहिया वाहन चोरी की लगातार वारदातों के बाद एसीपी (पश्चिम) चैनसिंह महेचा व थानाधिकारी लिखमाराम बटेसर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। वारदातें स्वीकारने पर पुलिस ने फलोदी थानान्तर्गत आमला गांव निवासी गोरखाराम उर्फ गोरधनराम (26) पुत्र धन्नाराम मेघवाल, पीलवा में हापों की ढाणीनिवासी ओमाराम (31) पुत्र अणदाराम मेघवाल, बाप थानान्तर्गत जैमला में भदेरिया की ढाणी निवासी उमरद्दीन (24) पुत्र समरू खान व हुसैन (24) पुत्र बालम खान और लोर्डिया निवासी माफिद खान (24) पुत्र शौकत खान को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में एसआइ मुकेश कुमार, क्यूआरटी के एसआइ सुनील टाक, हेड कांस्टेबल जमशेद खान, शिवराज, कांस्टेबल अविनाश बाबल, ओमाराम, सुरेन्द्रसिंह, दिनेश व राजाराम डूडी शामिल थे।गांव से तीस बाइक जब्त, बेरे पर छुपाई थी 5 बाइक
गोरखाराम व ओमाराम से चोरी की एक बाइक बरामद की गई। पूछताछ में गोरखाराम ने गत एक साल में शहर से 90 और ओमाराम ने आधा दर्जन मोटरसाइकिल चुराना कबूला। गोरखाराम के गांव से तीस व ओमाराम की ढाणी में छुपाई छह मोटरसाइकिल बरामद की गई। इनसे पूछताछ के बाद माफिद खान, उमरदीन व हुसैन खान को पकड़ा गया। इनसे गोरखाराम से खरीदी चोरी की दो बाइक बरामद की गई। हुसैन व उमरदीन ने गोरखाराम से खरीदकर 5 अन्य मोटरसाइकिल शेखासर में अपने बेरे पर छुपाई थी। उन्हें भी बरामद कर लिया गया।ऑटो पाट्र्स वाले ने खरीदी दो दर्जन बाइक
गोरखाराम व ओमाराम ने चोरी की दो दर्जन मोटरसाइकिलें फलोदी में मारवाड़ ऑटो पाट्र्स के संचालक को बेची थी। किशोरबाग से गत दिनों एक बाइक के साथ मोबाइल भी चुराया था। मोबाइल लोकेशन से पुलिस उसके गांव तक भी पहुंची, लेकिन दबिश देने के बाद भी वह हाथ नहीं आया।
एक दिन में चुराता था दो-दो बाइकआरोपी गोरखाराम वर्ष 2011 में पकड़ा गया था। तब वह नाबालिग था। उससे आठ बाइक बरामद की गई थी। आठ साल बाद वह फिर गिरफ्तार हुआ है। वह एक दिन में दो-दो मोटरसाइकिल चुराता था। एक बाइक साइकिल स्टैण्ड में पार्क कर देता था और दूसरी गांव ले जाता था। दूसरे दिन जोधपुर लौटकर दूसरी बाइक ले जाता था। चार-पांच वारदातों में ओमाराम भी साथ था।
एक पखवाड़े में 61 मोटरसाइकिल बरामदपुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जिले की विशेष टीम ने गत 8 अगस्त को दो नाबालिग को संरक्षण व एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी की 15 मोटरसाइकिलें बरामद की थी। इनसे दूसरे दिन दो और मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। अब एक अन्य गैंग से चोरी की 44 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

Home / Jodhpur / ऐश-मौज का चढ़ा शौक, एक साल में चुरा ली नब्बे मोटरसाइकिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो