scriptमुरलीधर वैष्णव को लाइफ टाइम अचीवमेंट और सत्यदेव संवितेंद्र को बुक ऑफ दी ईयर का अवार्ड | Life Time Achievement Award to Murlidhar Vaishnava | Patrika News

मुरलीधर वैष्णव को लाइफ टाइम अचीवमेंट और सत्यदेव संवितेंद्र को बुक ऑफ दी ईयर का अवार्ड

locationजोधपुरPublished: Jul 29, 2019 02:24:01 pm

Submitted by:

M I Zahir

जोधपुर. श्री जागृति संस्थान की ओर से डॉ. मदन डागा भवन में साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया ( Literary award ceremony ) । समारोह में पूर्व न्यायाधीश और वरिष्ठ साहित्यकार मुरलीधर वैष्णव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया ( Life Time Achievement Award to Murlidhar Vaishnava )। डॉ.आईदानसिंह भाटी को जागृति साहित्य रत्न अवार्ड सम्मानित किया गया ( Jagriti Sahitya Ratna Award to Dr.Aaidan singh bhati ) । राजस्थानी के वरिष्ठ कवि-कथाकार सत्यदेव संवितेंद्र को उनकी ललित निबंध की पुस्तक अधखुली आंखों के अनामय सपन पर जागृति बुक ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाजा गया ( Book of the Year award to Satyadev Sanvitendra )।
 
 
 

Life Time Achievement Award to Murlidhar Vaishnava

Life Time Achievement Award to Murlidhar Vaishnava

जोधपुर. श्री जागृति संस्थान की ओर से डॉ. मदन डागा भवन में आयोजित साहित्यकार सम्मान समारोह ( Literary award ceremony ) में पूर्व न्यायाधीश और वरिष्ठ साहित्यकार मुरलीधर वैष्णव को लाइफ टाइम अचीवमेंट से नवाजा गया ( Life Time Achievement Award to Murlidhar Vaishnava ) । इस मौके पर वैष्णव ने कहा कि शब्दों के प्रकाश से अंधेरा छंटेगा। कार्यक्रम में राजस्थानी के वरिष्ठ कवि-कथाकार सत्यदेव संवितेंद्र को उनकी ललित निबंध की पुस्तक अधखुली आंखों के अनामय सपन पर जागृति बुक ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया ( Book of the Year award to Satyadev Sanvitendra ) । संवितेंद्र के सुझाव पर संस्था अध्यक्ष दिलीप केसानी ने अगले साल से हिंदी के साथ राजस्थानी पुस्तक के लिए भी अवार्ड देने की घोषणा की।
केंद्रीय व राजस्थानी भाषा साहित्य व संस्कृति अकादमी अवार्ड से सम्मानित साहित्यकार डॉ.आईदानसिंह भाटी को जागृति साहित्य रत्न अवार्ड ( Jagriti Sahitya Ratna Award to Dr.Aaidan singh bhati ), समाजसेविका अनुराधा आडवाणी को अति मानव अवार्ड ( Atimanav award to anuradha advani ) दिया गया । भारत विकास परिषद को सर्वश्रेष्ठ संस्था के अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही जगदीश सुथार, राजकुमार जांगिड़ और दिनेश जांगिड़ को एक्टिव मेम्बर अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मानाराम सुथार थे। स्वागत भाषण संस्था के सचिव हर्षदसिंह भाटी ने दिया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष दिलीप केसानी ने की। राखी पुरोहित ने सरस्वती वंदना से आगाज किया। इस मौके पर संस्था संरक्षक कवयित्री लीला कृपलानी, राजेश भैरवानी, निर्मला केसानी, अनिता पटेल, रोहित रावत, संपत जांगिड़, डूंगराराम, श्रवण सुथार आदि मौजूद थे। संचालन कमलेश नहेलिया ने किया।
साझा संकलन छपेगा
संस्थापक दिलीप पुरोहित ने अगले माह साझा संकलन प्रकाशित करने की घोषणा की। इसमें पैंतीस युवा कवियों की रचनाओं को निशुल्क शामिल किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो