scriptटिड्डी : 3 महीने में 1 लाख हेक्टेयर में छिडक़ा पेस्टीसाइड | Locust attack: India covers one lakh hactare | Patrika News

टिड्डी : 3 महीने में 1 लाख हेक्टेयर में छिडक़ा पेस्टीसाइड

locationजोधपुरPublished: Sep 02, 2019 07:15:45 pm

jodhpur news
locust news
– इंदिरा गांधी नहर और महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ही बची है टिड्डी- पाकिस्तान के कई इलाकों में अब भी टिड्डियों से खतरा

टिड्डी : 3 महीने में 1 लाख हेक्टेयर में छिडक़ा पेस्टीसाइड

टिड्डी : 3 महीने में 1 लाख हेक्टेयर में छिडक़ा पेस्टीसाइड

जोधपुर. टिड्डियों पर अब नियंत्रण होने लगा है। भारत में टिड्डियों को वयस्क होने से पहले खत्म किया जा रहा है। तीन महीनों में 1 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में टिड्डियों पर पेस्टीसाइड स्प्रे किया गया है। वर्तमान में जैसलमेर, इंदिरा गांधी नहर और बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में टिड्डी खत्म करने के लिए फोकस किया जा रहा है। बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और गुजरात में टिड्डी ज्यादा नहीं है।
संयुक्त राष्ट्र के कृषि एवं खाद्य संगठन के अनुसार एशिया और अफ्रीका में अब भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और यमन में ही टिड्डी का खतरा बचा है। भारत की सीमा से लगते पाकिस्तान के थारपारकर, चोलिस्तान और नारा रेगिस्तान में मानसून की अच्छी बरसात के कारण टिड्डियां वहां अण्डे दे रही है। पाकिस्तान अगर नियंत्रित नहीं कर पाता है तो सितम्बर-अक्टूबर में फिर से टिड्डी बॉर्डर पार कर आ जाएगी। राजस्थान के बॉर्डर क्षेत्र में सीमा पार से वयस्क पीली टिड्डी आई थी जिसने कई स्थानों पर अण्डे दिए। अण्डों से पैदा हुए हॉपर्स पर पेस्टीसाइड छिडकऱ उन्हें झुण्ड में तब्दील होने से रोका जा रहा है।

कहां-कितना टिड्डी नियंत्रण

जिला ——– पेस्टीसाइड स्प्रे (हेक्टेयर में)
जैसलमेर ——– 60573
बीकानेर ——–26076
बाड़मेर ——– 12350
जालोर ——– 480
जोधपुर ——– 1275
चूरू ——– 280
श्रीगंगानगर ——– 65
बनासकांठा ——– 899
भुज ——– 5

21 मई को पहली बार जैसलमेर में रिपोर्ट हुई टिड्डी
– 102245 हेक्टेयर क्षेत्र में पेस्टीसाइड स्प्रे
– 56349 हेक्टेयर में हॉपर नियंत्रण
– 45896 हेक्टेयर में वयस्क टिड्डी पर स्प्रे
– 2500 किमी का सफर तय करके अफ्रीका से राजस्थान पहुंची टिड्डी
जानिए टिड्डी झुण्ड के बारे में
– 5 करोड़ टिड्डी होती है एक वर्ग किमी झुण्ड में
– 100 टन प्रतिदिन के हिसाब से चट कर जाती है टिड्डी
– 150 किमी प्रतिदिन सफर कर सकती है टिड्डी
– 16 से 20 गुणा तक बढ़ सकती है टिड्डी की तादाद तीन महीने में

इस साल इन देशों में फैली टिड्डी
अल्जीरिया, नाइजर, मॉरिटीआना, सोमालिया, माली, मोरक्को, लीबिया, ट्यूनिशिया, चाड, सऊदी अरब, यमन, मिश्र, ओमान, सऊदी अरब, ईथोपिया, सूडान, इरिट्रिया, पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान और भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो